जयपुर. भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमंडल की ओर से जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय 15 वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी राजपेक्स-2023 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक विभाग के महानिदेशक आलोक शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर भंडारी, चीफ पोस्टमास्टर जनरल मंजूकुमार, सचिन किशोर मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि डाक टिकट किसी भी राष्ट्र के राजदूत की तरह काम करता है जो उस राष्ट्र की सांस्कृतिक, भौगोलिक एवं आध्यात्मिक परिदृष्यों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है। अतिथियों ने तीन विशेष आवरण जारी किए। सिने नायक देवानंद पर विशेष आवरण जारी किया जाएगा। रंगीलो राजस्थान प्रतियोगिता के विजेताओं की चयनित कृतियों पर 12 विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किए गए साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया। डाक सेवायें निदेशक अनुब्रता दास ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए डाक-टिकट चित्रण प्रतियोगिता, क्विज कॉम्पिटीशन सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेकर फिलैटली से सम्बन्धित आधारभूत ज्ञान अर्जित किया।