22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

टैक रन के साथ तीन दिवसीय आइटी कार्निवाल की शुरुआत, रन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

तीन दिवसीय आईटी 2023 कार्निवाल ( three-day IT .2023 Carnival) का आगाज रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने टैक रन को हरी झंडी (flagging off the tech run) दिखाकर किया। रन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 19, 2023

तीन दिवसीय आईटी 2023 कार्निवाल ( three-day IT .2023 Carnival) का आगाज रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने टैक रन को हरी झंडी (flagging off the tech run) दिखाकर किया। रन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाला समय सूचना प्रोद्यौगिकी का ही है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रन में शामिल युवाओं में सीएम गहलोत और अभिनेता मिलिंद सोमन का के्रज इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा था कि जैसे ही सीएम ने रन को हरी झंडी दिखाई, बड़ी संख्या में युवा दौडऩा भूलकर सीएम के मंच के सामने आकर खड़े हो गए और जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम गहलोत ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें रन में शामिल होने के लिए कहा। यहां तक कि कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता मिलिंद सोमन को भी उन्हें याद दिलाना पड़ा कि वह रन में शामिल होने के लिए आए हैं इसलिए यहां खड़े रहने की जगह दौड़ लगाए। पांच किलोमीटर की यह रन
जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर तख्तेशाही रोड तक पंहुची और वहां से यू टर्न लेती हुई कॉमर्स कॉलेज पर समाप्त हुई।
दिन भर चला लाइव म्यूजिक का दौर
इससे पूर्व कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और जवाहर कला केंद्र के साथ ही जेएलएन मार्ग में कई जगह लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस और क्विज कॉम्पटिशन का दौर चला, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्टार्टअप एक्सपो एंड बाजार,यूथ फिल्म फेस्टिवल
इस इवेंट के तहत जेकेके में स्टार्टअप,आईटी एक्सपो और बाजार लगाया गया, जिसमें देश के जाने माने स्टार्टअप अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। वहीं यूथ फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान सहित देश भर में विभिन्न लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज दिखाई जा रही हैं। इवेंट के दौरान जवाहर कला केंद्र में चैट जीपीटी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया तो कॉमर्स कॉलेज में इंडियन यूट्यूबर एंड कंटेट क्रिएटर अमित शर्मा और दिलराज सिंह रावत ने समां बांध दिया। युवाओं पर इन दोनों का जादू सिर चढकऱ बोला। फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत अंशुमन झा का सेशन हुआ तो शाम को से मेड इन इंडिया विषय पर मिलिंद सोमन ने सेशन लिया।
कल से शुरू होगा मेगा जॉब फेयर
कल सोमवार से कॉमर्स कॉलेज में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर की शुरुआत होगी। जिसमें तकरीबन 400 से अधिक कम्पनियां युवाओं को रोजगार के ऑफर देने के लिए भाग लेंगी। इस फेयर में तकरीबन 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उम्मीदवारों का चयन ऑन द स्पॉट इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आईटी, बीपीओ, इंजीनियरिंग,टेलीकॉम,सिविल,बैंकिंग और फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल और इलेक्ट्रिकल कम्पनियां इसमें भाग ले रही हैं।
36 घंट चलेगा हैकथॉन, रजिस्ट्रेशन के लिए लगी कतार
आईटी दिवस पर राजस्थान कॉलेज में रविवार रात 10 बजे से 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 36 घंटे का ऑफलाइन हैकथॉन आयोजित किया जाएगा। इसमें 3000 प्रतिभागी प्रदेश व देश के विकास के लिए कई विषयों की समस्याओं के साथ आम आदमी के दैनिक जीवन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए कॉमर्स कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे से ही युवाओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी, युवा घंटों कतार में खड़े रह कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे। इस हैकथॉन का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, समस्या समाधान और लीक से हटकर सोच की संस्कृति विकसित करना है। हैकथॉन में शनिवार और रविवार को 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच एक ऑनलाइन हैकथॉन में शिक्षा, कृषि और खाद्य सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्थिरता, वित्तीय समावेशन और आर्थिक सशक्तिकरण,स्मार्ट सिटी और बुनियादी ढांचा, सामाजिक प्रभाव और अन्य विषयों को शामिल किया गया है। विजेता को 25 लाख रुपए, जबकि दूसरे और तीसरे विजेता को क्रमश: 20 लाख और 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

शिल्पग्राम में नजर आया राजस्थान का स्मार्ट विलेज

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए शिल्पग्राम में स्मार्ट विलेज में ही तब्दील कर दिया गया। जहां ग्रामीण जीवन के विभिन्न रंग देखने को मिले। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि उपकरण, ड्रोन, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल लेनदेन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट गांव की अवधारणा को पूरा करने वाली सभी तकनीकें यहां पर नजर आईं। इसके साथ ही बच्चों के लिए 7डी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी पर आधारित गतिविधियां भी जेेकेके में आयोजित की गईं।