1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट खेलने जा रहे तीन दोस्तों की डंपर की टक्कर से मौत, बाइक को 200 मीटर तक घसीटने से लगी आग

कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह 9.30 बजे चोटिया मोड के पास कोहरे के कारण डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Three friends die in collision with dumper at Neemkathana State Highway

कोटपूतली/नारेहड़ा। कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह 9.30 बजे चोटिया मोड के पास कोहरे के कारण डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक क्रिकेट खेलने खड़ब जा रहे थे। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने कोहरे के कारण आमने-सामने वाहन दिखाई नहीं देने से हादसा होने की आशंका जताई है। सरुंड थाने के एएसआई धूडाराम ने बताया कि बाइक पाटन की तरफ से और डंपर कोटपूतली की तरफ से आ रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। डंपर बाइक को 200 मीटर घसीटते हुए ले गया। जिस से बाइक में आग लग गई।

बाइक पर सवार तीन लोगों में से सीकर के खंडेला के पास उदयपुरा निवासी अमित शर्मा (25), रींगस निवासी विवेक साहनी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांचू खरकड़ा पाटन निवासी अमित मीणा (20) को घायल हालत में कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया जा रहा था, लेकिन अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : युवती के फोटो वीडियो डिलीट करने से मना किया तो जैकेट से गला घोंटकर मारा, आरोपी गिरफ्तार

पापा...मैं क्रिकेट का फाइनल खेलने खड़ब जा रहा हूं....
अमित मीणा के पिता तोताराम मीणा ने बताया कि सुबह वह कहकर निकला था कि उसके दोस्त अमित शर्मा और विवेक साहनी सुबह ट्रेन से नीमकाथाना पहुंचे गए और दोनों बस से पाटन आ रहे हैं। मैं उनको लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेलने खड़ब जा रहा हूं। सुबह जल्दी ही घर से बाइक लेकर निकल गया। सुबह 10 बजे सूचना मिली कि तीनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यहां से क्रिकेट आयोजन स्थल दो किलोमीटर दूर था। फाइनल मैच दोपहर 1 बजे मैच शुरू होना था।