29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतकों के शव घर पहुंचे तो मचा कोहराम, तीन साल से साथ रह रहे थे अकाल मौत का ग्रास बने 3 दोस्त

जयपुर-नागौर फलोदी मेगा हाईवे पर कार-बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत के बाद जब शुक्रवार को मृतकों के शव घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification
photo_2023-03-11_15-57-17.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/ड्योढ़ी। जयपुर-नागौर फलोदी मेगा हाईवे पर कार-बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत के बाद जब शुक्रवार को मृतकों के शव घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में हर्ष शर्मा (22) पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी बगरू जयपुर, कुलदीप दुबे (23) पुत्र मनीष कुमार निवासी धौलपुर व अजय धाकड़ (23) पुत्र चत्तर सिंह धाकड़ निवासी वैर भरतपुर की मौत के बाद के बाद परिजन बेसुध हो गए।

हादसे में मृतक बगरू निवासी युवक हर्ष के घर पर शुक्रवार सुबह जैसे ही हर्ष के मौत की सूचना मिली कि घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजन फुलेरा अस्पताल पहुंचे। फुलेरा में पोस्टमार्टम के बाद हर्ष व कुलदीप का शव परिजनों को सुपुर्द किया। शुक्रवार सुबह जैसे ही हर्ष का शव बगरू घर पर पहुंचा कोहराम मच गया। हर्ष की मां बार-बार अपने बेटे को याद कर बेहोश हो रही थी। अंतिम संस्कार के समय सभी की आंखें नम थी। वहीं अन्य दो युवकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। हादसे के बाद परिजनों ने फुलेरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : फौजी बताकर महिला को हथियार से डराया, किया सामूहिक बलात्कार

जानकारी के मुताबिक हादसे में अकाल मौत का ग्रास बने तीनों युवक पिछले तीन वर्षों से जयपुर में साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। हर्ष शर्मा व अजय धाकड़ बीएससी अंतिम वर्ष में थे। वहीं कुलदीप दुबे भी स्नातक के बाद जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। तीनों दोस्त हमेशा साथ में ही रहते थे।

यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए बर्ताव पर 'दादी' गोलमा हुई आग बबूला

बुधवार को डिफेंस एकेडमी में फार्म जमा करवाने के लिए कुचामन गये थे। गुरुवार शाम साढे चार बजे कुचामन से जयपुर के लिए तीनों बाइक से निकले थे। हर्ष के पिता रामकिशोर शर्मा मेहनत मजदूरी करके बेटे को पढ़ाई करवा रहे थे। हर्ष की सगाई की बातें चल रही थी। वैर भरतपुर निवासी अजय कुमार धाकड़ परिवार में एकलौता चिराग था, वहीं कुलदीप परिवार में सबसे बड़ा बेटा था ।