22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन हैड कांस्टेबल को मिला एएसआई के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन

सीआईडी क्राइम ब्रांच और जोधपुर आयुक्तालय के तीन हैड कांस्टेबल का हुआ प्रमोशन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 02, 2021

तीन हैड कांस्टेबल को मिला एएसआई के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन

तीन हैड कांस्टेबल को मिला एएसआई के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन

ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार और पदोन्नति कमेटी ने तीन हैड कांस्टेबल को गैलेंट्री प्रमोशन की सिफारिश की है। जिसमें सीआईडी सीबी के दो और जोधपुर कमिश्नरेट का एक हैड कांस्टेबल शामिल है। इनको एएसआई पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच में हैड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने एसओजी जयपुर में पदस्थापन के दौरान करौली के कुख्यात हथियार तस्कर प्रेम सिंह मीणा को जान कोखिम में डालकर गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 23 पिस्टल, 30 मैग्जीन तथा 06 कारतूस बरामद किए थे। हैड कांस्टेबल दुष्यन्त सिंह ने सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम में रहकर मादक पदार्थो व हथियारों की तस्करी की रोकथाम के अभियान में 29 बड़ी कार्रवाइयां की थी। जिसमें करीब 3000 किलो डोडा-चूरा, 80 किलो गांजा, 29 किलो अफीम, 9000 किलो प्रतिबंधित खैर की लकड़ी तथा 12 अवैध हथियार जब्त हुए।

इनका भी हुआ प्रमोशन
जोधपुर के हेड कांस्टेबल कमरू खान ने कुख्यात गैंगेस्टर लारेंस विश्नोई गैंग के पवन सोलंकी व गैंगस्टर मोंटू कण्डारा के बीच होने वाली गैंगवार से पहले साजिश का पता कर दो शूटरों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान की एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि इन तीनों को वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु विशेष नामांकन किया गया हैं।