
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने 32 बीघा में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इसके अलावा एक फार्म हाउस योजना को भी ध्वस्त किया।
महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-11 के सांगानेर स्थित ग्राम जयसिंहपुरा उर्फ रूपवास में 25 बीघा, बस्सी में बलबेरी धाम मंदिर के पास दो बीघा में नई नाथ और ग्राम बस्सी रीको एरिया के पास पांच बीघा में 3 कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इसके अलावा ग्राम रामसर पालावाला से ईश्वरवाला रोड पर 10 बीघा में गोवर्धन एलिस वैली नाम से फार्म हाउस योजना विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण और सड़कों को ध्वस्त कर दिया।
Published on:
30 Jan 2025 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
