18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लूट की वारदात करने के मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने के मामले में सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 30, 2023

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने के मामले में सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ा गया सरगना थाना वजीरपुर का हार्डकोर एच.एच हरकेश उर्फ छोटू मीणा है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि 23 अप्रेल को डीएच अस्पताल लूनियावास रोड मीणा पालडी के पास रात को सुनसान जगह पर पिकअप में सवार पांच छह अपराधियों ने परिवादी की कार के आगे पिकअप गाड़ी को लगाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपी कार को लूट कर ले गए। पुलिस ने अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद वजीरपुर सवाईमाधोपुर निवासी हरकेश उर्फ छोटू मीणा, ऋषि कुमार मीणा और गौरव कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में रतियापुर मासलपुर करौली निवासी राहुल मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इस तरह देते है वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी 5-6 लोग मिलकर रात के समय सुनसान जगह को चुनकर वाहन चालकों को रुकवाकर उनके पास से रुपए, गहने और अन्य सामान छीनते है। नहीं मिलने पर उनके साधनों को लूटकर ले जाते है। नम्बर प्लेट बदलकर अन्य वारदातों में वाहन को काम में लेते है और वाहन स्वामियों से फिरौती लेकर वाहन को वापस दे देते हैं।