4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में उर्दू कागजात के साथ तीन ईरानी नागरिक गिरफ्तार, सच्चाई जानकर दंग रह गई पुलिस

बीकानेर पुलिस ने तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर आठ देशों की दस लाख रुपए से अधिक की मुद्रा, अफीम और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। तीनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और वीजा समाप्त होने के तीन माह बाद भी देश में घूम रहे थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के होटलों में खुद को भारतीय नागरिक बताकर ठहरे।

2 min read
Google source verification
ds.jpg

बीकानेर पुलिस ने तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर आठ देशों की दस लाख रुपए से अधिक की मुद्रा, अफीम और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। तीनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और वीजा समाप्त होने के तीन माह बाद भी देश में घूम रहे थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के होटलों में खुद को भारतीय नागरिक बताकर ठहरे।

पुलिस ने इनके किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई है। सेना, बीएसएफ सहित सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय एजेंसियों के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। इनसे दस अलग-अलग नाम के आधार कार्ड, भारतीय व विदेशी मोबाइल सिम कार्ड, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एक्सचेंज कार्ड, एजेंसियों के विजिटिंग कार्ड, उर्दू भाषा में लिखे कागजात, 1 लाख 13 हजार रुपए, अलग-अलग राज्यों के वाहनों की नम्बर प्लेट के अलावा 7 हजार 770 अमेरिकन डॉलर, 700 यूरो, 100 कनेडियन डॉलर, 11 ईरानी रियाल, 200 सउदी अरब रियाल, 100 यूएई दिरम, 500 ओमान और 10 कोरिया की मुद्रा बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि इन आरोपियों ने नापासर थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को व्यापारी हंसराज जाट के नौरंगदेसर मार्ग स्थित होटल पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने व्यापारी को बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट दिए। इसी दौरान हाथ की सफाई दिखाते हुए उन्होंने एक लाख रुपए पार कर लिए थे।

नाम बदलकर बनवाई फर्जी आइडी

भारत आकर तीनों दिल्ली के लाजपतराय इलाके में रुके। यहां तीनों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाए। ईरान निवासी शहराम जक्री (47) पुत्र अमीर ने दिल्ली निवासी सलमान के नाम से आईडी बनवाई। पुलिस ने उसके साथी होशियार मोहम्मद नियां पुत्र हातम सरदस्त (25) तथा अहमद जिहाई बहले (34) पुत्र मिर्जा मोहम्मद को भी पकड़ा है। इनमें से एक की किडनी ट्रांसप्लांट की हुई है। जिसकी तबीयत खराब होने पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।