22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण एक्सीडेंट में असम के तीन लोगों की मौत, कार काटकर निकालना पड़ा शव

Delhi-Mumbai Expressway Rajasthan Route Accident : दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर शनिवार को दोपहर तेज गति से चल रही कार आगे चले रही ट्रक में घुस गई। इसके कारण कार में सवार दो महिलाएं सहित कार चला रहे व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident.jpg

Delhi-Mumbai Expressway Rajasthan Route Accident : दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर शनिवार को दोपहर तेज गति से चल रही कार आगे चले रही ट्रक में घुस गई। इसके कारण कार में सवार दो महिलाएं सहित कार चला रहे व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बच्चे की जान बच गई है लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

राजस्थान पुलिस फिलहाल माामले की जांच कर रही है कि ट्रक ने अचानक तो ब्रेक नहीं लगा दी थी। गौरतलब है कि देश के हर एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की गति ज्यादा है। ऐसे में कोई भी अगर अपने वाहन में अचानक ब्रेक लगा दे तो इससे पीछे से आ रही गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती है। ऐसे हादसे संभावित हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें : बेकाबू कार ने मचाया आतंक, पुलिसकर्मी समेत चार घायल

राजस्थान पुलिस ने बताया है कि एक्सप्रेस वे पर गांव धोराल को जाने वाले रास्ते के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक मे घुस गई। इसके कारण कार में सवार 2 महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार मे चालक का शव फंस गया।

यह भी पढ़ें : 'मेरे 3 बेटे और 3 बेटियां, सभी की शादी की, अब मुझे कोई नहीं पूछता, इसलिए गुस्सा आया तो मार दिया'

शव को निकालने मे एनएचआई और राजस्थान पुलिस को करीब दो घण्टे मशक्कत करनी पडी। पुलिस ने तीनो शव को एनएचआई की एम्बुलेंस सेरैणी अस्पताल पंहुचाया। कार और ट्रक दोनों ही दौसा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही। कार से मिले कागजात और प्रारंभिक जानकारी में मृतक गोवाहाटी के बताए जा रहे हैं।