जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 पिस्टल, 4 मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित मण्डा प्रागपुरा, अमित उर्फ पहलवान कोटकासिम अलवर और धर्मेन्द्र उर्फ लाला प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण का रहने वाला हैं। पुलिस पूछताछ में अमित पहलवान ने बताया कि वह खारगोन मध्यप्रदेश से सूर्या भाई नाम के व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल कर तीनों ने 8 पिस्टल, 4 मैंग्जीन 1 लाख 20 हजार रुपए में खरीदी थी। जिनमें दो पिस्टल हनी सूरतगढ़ गंगानगर को दे दिया। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी गाड़ी के शीशे तोड़ने की वारदात में जेल जा चुकी है।
रंजिश निकालने के लिए लाए थे पिस्टल
आरोपी अमित मण्डा ने बताया कि उसकी दुश्मनी प्रदीप कोटपुतली से चल रही है। उससे रंजिश निकालने के लिए वह पिस्टल लेकर आए थे। आरोपित के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण हत्या का प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सूर्या भाई कौन है और वह हथियारों की तस्करी किसके लिए करता है। इस पूरे मामले में सीएसटी के पुलिस निरीक्षक मांगीलाल विश्नोई एसआई पुरूषोतम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इस पूरे प्रकरण में सीएसटी से कांस्टेबल रामावतार और श्याम नगर थाना से कांस्टेबल अजयपाल और पवन कुमार साथ में रहे।