गरीब का घर चलाने वाले ई रिक्शा को चुराने वाले शातिर बदमाशों को शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में दो सगे भाई सहित तीन लोग है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन वारदात कबूली है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो ई रिक्शा बरामद कर लिया।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि शास्त्री नगर थाना इलाके से ई रिक्शा चोरी की लगातार वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी महेन्द्र गुप्ता और थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने आदतन बदमाशों पर नगर रखी। पुलिस ने वारदात के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु किया। पुलिस ने स्मैक का नशा करने वाले लोगों पर नजर रखी। पुलिस ने ई रिक्शा चुराने वाले दो भाई चन्द्रशेखर की बगीची निवासी फईम खान और वसीम उर्फ टाटा और पटुओ का चौक कोतवाली निवासी आरिफ खां को गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों का चुराया था ई रिक्शा
31 जनवरी को राणा कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी सतपाल सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि घर के सामने रात को उसने ई रिक्शा खड़ा किया था। सुबह देखा तो वह गायब मिला। पुलिस ने बदमाशों के पास से शास्त्री नगर थाना इलाके से चोरी किए दो ई रिक्शा बरामद कर लिए। जबकि घटना के समय काम में लिया गया एक ई रिक्शा और जब्त किया है।
स्मैक का नशा करने के आदि है बदमाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और स्मैक का नशा करते है। थाना शास्त्री नगर जयपुर के हिस्ट्रीशीटर फईम खान और वसीम उर्फ टाटा दोनों सगे भाई है। अभियुक्त वसीम उर्फ टाटा हार्ड कोर अपराधी है। अभियुक्त आरिफ खां कोतवाली जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्तों के खिलाफ अलग अलग थानों में विभिन्न प्रकरण दर्ज है।