24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस लाख की लूट में तीन बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

मंदसौर पहुंची पुलिस

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 20, 2021

दस लाख की लूट में तीन बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

दस लाख की लूट में तीन बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

संजय सर्किल थाना इलाके में एक व्यापारी के साथ दस लाख की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को भले ही पकड़ लिया हो, लेकिन अभी इस मामले में तीन बदमाश फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम का गठन किया हैं। बदमाशों की आई लोकेशन के बाद पुलिस की एक टीम मंदसौर में डेरा डाले हुए है। पुलिस को कुछ शुरुआती सफलता भी मिली है, लेकिन अभी भी बदमाश पुलिस के कब्जे से बाहर हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने लूट के बाद लूटी हुआ रकम को आपस में बांट लिया था। हालांकि अभी साढ़े चार लाख रुपए ही बरामद हुए है, लेकिन अभी भी साढ़े पांच लाख रुपए बरामद होने बांकी हैं। माना जा रहे कि फरार चल रहे तीन बदमाशों को पकड़ने के बाद ही लूट की रकम बरामद हो सकेगी।

पुलिस इस मामले में पुलिस तीन आरोपी इरफान और जावेद को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इस मामले में तीन आरोपी अफजल, कालू और दिलदार को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। गौरतलब है कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मोहम्मद इरफान अनाज मंडी में ही काम करता है। उसने पड़ोस की दुकान पर रुपयों के लेन-देन की रैकी की और रैकी करने के बाद रुपए ले जाने की टाइमिंग का पता लगाया। इसके बाद इरफान ने अपने चाचा के लड़के जावेद से संपर्क किया और उसके साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के लिए इरफान और जावेद ने मंदसौर में अपने एक परिचित बदमाश अफजल उर्फ अज्जू से संपर्क कर उसे जयपुर बुलाया। अफजल मंदसौर से अपने साथ कालू उर्फ असलम और दिलदार को जयपुर लेकर आया और सभी बदमाशों ने शास्त्रीनगर स्थित इरफान के घर पर बैठकर वारदात की योजना बनाई. उसके बाद 14 दिसंबर को अनाज मंडी में शाम के समय अंधेरा होने पर व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लाखों रुपए की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।कुछ स्थानीय व्यापारियों ने बदमाशों का पीछा किया तो इरफान ने हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैलाई।