
मारपीट कर युवक की बाइक जलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मारपीट कर युवक की बाइक जलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी संजय शर्मा, थानाप्रभारी ममता मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने अनुसंधान कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार मीणा उर्फ राजू (19) , रोहित कुमार मीणा (20), और दीपक मीणा उर्फ छोटा (19) गंगापुर सिटी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नॉद खुर्द टोडाभीम निवासी योगेश मीणा ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि राजकुमार उर्फ राजू से 1300 रुपए उधार मांगता था। जिसको लेकर वह पदमपुरा निवासी रोहित कुमार मीणा, दीपक मीणा उर्फ छोटा तथा राहुल मीणा के साथ आया तथा उसके साथ मारपीट की और उसकी बाइक जला दी। घटना 19 अक्टूबर 2023 की है। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद आरोपी राजकुमार, रोहित कुमार और दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
19 Oct 2023 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
