
पर्ची सट्टे के जरिए राह चलते लोगों से ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर।श्याम नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी पर्ची सट्टे के जरिए राह चलते लोगों को रुपए दुगने करने का झांसा देकर अंगूठी दांव पर लगवाकर ठगी करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद कर ली है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में जयपुर शहर के अलग अलग थानों में 21 प्रकरण दर्ज है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमेश नायक, जगमोहन और राम गोस्वामी शास्त्री नगर का रहने वाला हैं। आरोपी वाहन से जयपुर शहर में घूमते है और रोड पर तीनों आरोपी अलग अलग जगह खड़े हो जाते है। रमेश नायक स्कूटी के उपर सट्टे की पर्चियां रखकर खड़ा रहता है। यह पर्चियां आरोपी पहले से ही स्वयं बनाकर लिफाफे में पैक करके रखते है। जब कोई व्यक्ति अकेला आता है तो उसे आवाज देकर अपने पास बुलाते है और रुपए डबल करने का झांसा देकर दांव लगाने की कहते है। इसी दौरान आस-पास खड़े अन्य आरोपी राम गोस्वामी और जगमोहन नायक भी रमेश नायक के पास आ जाते है और रुपए दांव पर लगाकर पर्ची निकालते है। अन्य आरोपियों द्वारा अंक बताने वाली पर्ची निकलने पर रमेश नायक उनको डबल रुपए दे देता है। इससे लोग झांसे में आ जाते है और रुपए दांव पर लगा देते है। रुपए नहीं होने पर हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी को दांव पर लगाकर पर्ची निकलवाते है। जिसमें व्यक्ति द्वारा बताया हुआ अंक नही होने पर अंगूठी हारने की कहकर अंगूठी लेकर चले जाते है।
ठगी की अंगूठी रखकर फाइनेंस कंपनी से लेते है लोन
आरोपी ठगी गई अंगूठी को अपने नाम से मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर लेते है। और लोन से प्राप्त रुपयों के आपस में बांट लेते है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने जयपुर के सांगानेर, प्रताप नगर, सोडाला, शास्त्री नगर और वैशाली नगर में आठ वारदात की हैं।
Published on:
06 Feb 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
