
जयपुर. सोडाला थाना इलाके में घर के बाहर रास्ता पार करते समय एक वैन चालक ने तीन साल के मासूम पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे मासूम का लीवर फट गया और आंतों में सूजन आ गई। शरीर नीला पड़ गया। डॉक्टरों ने उसे वेन्टीलेटर पर लिया है। जिस समय हादसा हुआ उसका पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गाड़ी चढ़ाने के बाद वैन चालक मासूम को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहां से भाग गया। पड़ोसी की सूचना पर घर वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक गौतम पथ रामनगर निवासी गिरधारी का तीन साल का बेटा अदवेद सिंह राठौड़ शुक्रवार को घर के बाहर रास्ता पार कर रहा था। इसी दौरान वैन चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ाने के बाद वैन चालक वहां से भाग गया। हादसे के बाद पड़ोसी अजय सिंह ने घर वालों को सूचना दी तो वह उसे लेकर निविक अस्पताल मानसरोवर ले गए जहां हालत गंभीर देखकर उसे रैफर कर दिया गया। घर वालों ने उसे नियो अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
मां और दादी का रो रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद अदवेद की हालत देखकर मां हेमता के आंसू नहीं थम रहे। वह उस घड़ी को कोस रही है जब अदवेद बाहर निकला था। दादी भगवान से प्रार्थना कर रही है कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाए।
Updated on:
07 May 2023 09:42 am
Published on:
07 May 2023 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
