25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल के मासूम पर चढ़ा दी वैन, लीवर फटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

सोडाला थाना इलाके में घर के बाहर रास्ता पार करते समय एक वैन चालक ने तीन साल के मासूम पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे मासूम का लीवर फट गया और आंतों में सूजन आ गई। शरीर नीला पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 07, 2023

photo_6249172713147052766_y.jpg

जयपुर. सोडाला थाना इलाके में घर के बाहर रास्ता पार करते समय एक वैन चालक ने तीन साल के मासूम पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे मासूम का लीवर फट गया और आंतों में सूजन आ गई। शरीर नीला पड़ गया। डॉक्टरों ने उसे वेन्टीलेटर पर लिया है। जिस समय हादसा हुआ उसका पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गाड़ी चढ़ाने के बाद वैन चालक मासूम को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहां से भाग गया। पड़ोसी की सूचना पर घर वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


पुलिस के मुताबिक गौतम पथ रामनगर निवासी गिरधारी का तीन साल का बेटा अदवेद सिंह राठौड़ शुक्रवार को घर के बाहर रास्ता पार कर रहा था। इसी दौरान वैन चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ाने के बाद वैन चालक वहां से भाग गया। हादसे के बाद पड़ोसी अजय सिंह ने घर वालों को सूचना दी तो वह उसे लेकर निविक अस्पताल मानसरोवर ले गए जहां हालत गंभीर देखकर उसे रैफर कर दिया गया। घर वालों ने उसे नियो अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : कर्ज चुकाने जा रहे थे पति पत्नी,बस की टक्कर से दर्दनाक मौत, बेटा हुआ अनाथ


मां और दादी का रो रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद अदवेद की हालत देखकर मां हेमता के आंसू नहीं थम रहे। वह उस घड़ी को कोस रही है जब अदवेद बाहर निकला था। दादी भगवान से प्रार्थना कर रही है कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाए।

यह भी पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत के लिए वरदान बनी अप्रेल की बारिश, जानिए कैसे?