22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरब सागर में उठेगा तूफान… IMD ने जारी की अगले दो दिन आंधी-बारिश की चेतावनी

जयपुर शहर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ।

2 min read
Google source verification
thunderstorm.jpg

जयपुर शहर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ। आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। करीब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ-साथ मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। शहरवासी अंधड़ के साथ हल्की बारिश की भी आस कर रहे थे मगर उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं दिन में तापमान ने फिर से दो डिग्री से अधिक की छलांग लगाई। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री - पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शहर में धूलभरी न आंधी चलने के आसार हैं।

अगले दो दिन आंधी-बरसात
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बारिश की स्थिति रह सकती है। जोधपुर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इसके बाद डेढ़ घंटे तक मेघ बरसे। श्रीगंगानगर में दोपहर में तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बाड़मेर, दौसा, जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में अंधड़ आया।
यह भी पढ़ें : Monsoon को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को होगी धमाकेदार एंट्री, होगी झमाझम बारिश


कोटा में पारा 42° पार
प्रदेश में नौ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। सबसे ज्यादा तापमान कोटा में 42 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान ने 4 डिग्री की छलांग लगाई। बाडमेर के सिणधरी में पिछले 24 घंटे में 62 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें : मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर
अरब सागर में तूफान की आशंका
इस साल मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून जून के दूसरे हफ्ते में केरल पहुंचेगा। विभाग का कहना है कि अरबसागर में सोमवार सुबह से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका हैं। इससे मानसूनी बादल 4 दिन से रुके हैं।