20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका की नजरों से दूर रहे टाइगर

रणथम्भौर पार्क का भ्रमण करने को आई कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी से इस बार टाइगर ने दूरी बनाकर रखी। सोमवार को भ्रमण के दौरान उन्हें टाइगर की एक झलक भी नहीं दिखाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka_gandhi_car.jpg

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर पार्क का भ्रमण करने को आई कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी से इस बार टाइगर ने दूरी बनाकर रखी। सोमवार को भ्रमण के दौरान उन्हें टाइगर की एक झलक भी नहीं दिखाई दी। प्रियंका सोमवार दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे सड़क मार्ग से जयपुर से सवाईमाधोपुर पहुंची। जानकारी के अनुसार प्रियंका के साथ उनके दो परिजन भी रणथम्भौर आए हैं। वे रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल पहुंची और लंच लेकर दोपहर में पार्क भ्रमण को निकली। उन्होंने पार्क के मुख्य जोन माने जाने वाले जोन एक से पांच में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रियंका और उनके परिजनों को बाघ बाघिन नहीं दिख सके। इससे प्रियंका और उनके परिजन निराश नजर आए। उनका मंगलवार सुबह की पारी में भी भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।

प्रियंका का रणथम्भौर से खास लगाव
प्रियंका का रणथम्भौर से खासा लगाव है। वह साल मेें कम से कम दो-तीन बार रणथम्भौर भ्रमण के लिए सवाईमाधोपुर आती है। हाल ही में 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक प्रियंका सहित पूरा गांधी परिवार रणथम्भौर आया था। सोनिया गांधी ने जन्मदिन भी रणथम्भौर में ही मनाया था।

बीना काक को भी न दिखा टाइगर
पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक भी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सड़क मार्ग से रणथम्भौर पहुंची। वह भी रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है। उन्होंंने भी शाम की पारी में रणथम्भौर पार्क का भ्रमण किया लेकिन उन्हें भी बाघों के दीदार नहीं हुए।