7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानून व्यवस्था को लेकर भिड़े जूली-दिलावर: शिक्षामंत्री बोले- ‘आजकल वह अपने जिंदा रहने का सबूत दे रहे हैं…’

Rajasthan Politics: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और अपराधों का बोलबाला था।

3 min read
Google source verification
Tikaram Julie and Madan Dilawar

Rajasthan Politics: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और अपराधों का बोलबाला था, लेकिन भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधते हुए मदन दिलावर ने कहा कि कहा कि वह आजकल अपने जिंदा रहने का परिचय दे रहे हैं। वह आजकल कुछ भी झूठ बोलकर भाग जाते हैं। टीकाराम जूली को यह भी पता नहीं होता कि वे क्या बोल रहे हैं। उनकी आदत बन गई है, अनाप-शनाप बोलो और भाग जाओ।

मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में अपराध चरम पर था। सैकड़ों बच्चों के साथ दुष्कर्म होते थे, लेकिन अधिकतर मामलों में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीकाराम जूली फेल हो गए हैं। उन्हें पता नहीं है कि उनकी पार्टी के लोगों ने पेपर लीक में कितना पैसा खाया है

दिलावर ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और उनके रिश्तेदार अपराधों में लिप्त थे। अलवर, मेवात और भीलवाड़ा की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपराधियों को बचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में पेपर लीक से लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ। भाजपा सरकार ने एसओजी के जरिए सख्त कार्रवाई कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने अपराधियों को खुला छोड़ दिया था। उनके राज में बेटियों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को घर के गेट पर सोना पड़ता था। भाजपा ने यह स्थिति बदली है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस को चिंता हो रही है कि जनता उन्हें अगले 50 साल तक मौका नहीं देगी। उनकी झुंझलाहट साफ झलकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में मेवात और अन्य क्षेत्रों में अपराधियों को खुला संरक्षण मिला हुआ था। भाजपा सरकार ने इन्हें जेलों में डालकर कानून व्यवस्था को बहाल किया है। कांग्रेस राज में महिलाओं की सुरक्षा खराब थी, उस समय गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन कांग्रेस राज में जो बदमाश एक्टिव थे उन्हें आज जेल जाना पड़ रहा है। भजनलाल सरकार बदमाशों को पकड़ कर जेल में डाल रही है।

यह भी पढ़ें : क्या ERCP का मटका खाली है? अशोक गहलोत ने पूछा सवाल, डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री ने स्वयंभू ‘भागीरथ’ बनकर धोखा दिया

टीकाराम जूली ने दिया था ये बयान

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था की भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने और पुलिस प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना न केवल बेहद दर्दनाक है, बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार के खोखले सुशासन के दावों की पोल भी खोलती है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घटना होना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है।

उन्होंने कहा था कि पीड़िता के परिजनों ने बार-बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि आरोपियों के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अपनी जान दे दी। यह घटना बताती है कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा के दावे कितने कमजोर हैं। पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है। पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक है। मुख्यमंत्री की जनसुनवाई तक में पुलिस की लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन सुधार के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई

भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुष्कर्मियों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। जो अपराधी पहले पुलिस और कानून से ऊपर थे, अब वे जेलों में हैं। जोधपुर, अलवर और मेवात जैसे इलाकों में अपराधियों के खौफ को खत्म कर दिया गया है।

टीचर बर्खास्तगी मामले पर क्या बोले?

चित्तौड़गढ़ में टीचर द्वारा महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतों के वायरल वीडियो पर दिलावर ने कहा कि दोनों दोषी शिक्षकों को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है। भाजपा सरकार किसी भी अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। शिक्षा का माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : हेडमास्टर और लेडी टीचर ने स्कूल में की थी गंदी हरकत: सरकार ने दोनों को नौकरी से किया बर्खास्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा