जयपुर. प्रकृति के तीन नियम जीवन में अति आवश्यक है। पहला ऑक्सीजन, दूसरा भोजन और तीसरा नींद। यह प्रेरणादायी उद्बोधन सन टू ह्यूमन संस्था की ओर से नए दृष्टिकोण वाले शिविर के दौरान सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में वरिष्ठ प्रशिक्षिका मां गार्गी ने जनसमूह को दिए। इस मौके पर लोगों को विभिन्न आसनों की जानकारी दी।
दो घंटे के शिविर के बाद लोगों को सात्विक ऊर्जावान नाश्ता दिया गया। सन टू ह्यूमन, इंदौर के प्रणेता परम आलय बुधवार को जयपुर पहुंचेंगे। वह मन, बुद्धि, भावना, विवेक सहित मन की शक्तियों को विकस