23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकुंदाचार्य से आगे चल रहे है तिवाड़ी

हवा महल विधानसभा क्षेत्र में 11 राउंड की मतगणना पूरी।11 वें राउंड के बाद कांग्रेस के आर आर तिवाड़ी 11612 वोटो से आगे। तिवारी को अब तक 61586 वोट मिले वहीँ भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य को 49974 वोट मिले। बचे हुए चरण में काउंटिंग होने के बाद छवि और साफ नजर आएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_congress.png

MP Election Result Live Update 2023 : पन्ना-गुनौर में कांटे की टक्कर, पवई में भाजपा प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त

हवा महल विधानसभा क्षेत्र में 11 राउंड की मतगणना पूरी।11 वें राउंड के बाद कांग्रेस के आर आर तिवाड़ी 11612 वोटो से आगे। तिवारी को अब तक 61586 वोट मिले वहीँ भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य को 49974 वोट मिले। बचे हुए चरण में काउंटिंग होने के बाद छवि और साफ नजर आएगी। हवा महल क्षेत्र में कांग्रेस सपोटर्स में खुशी देखी जा रही है। वहीँ राजस्थान में अभी बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है। लोगों ने बताया कि सुबह से पूरे क्षेत्र में हलचल और उत्सुकुता का माहौल देखा जा रहा है। अब 14 वें राउंड की मतगणना के बाद भी तिवाड़ी आगे। तिवाड़ी को अब तक 77755 वोट मिले। वहीँ मुकुंदाचार्य को 66971 वोट मिले। सुबह से ही प्रत्याशियों के कार्यालयों के बाहर समर्थकों का लगा हुआ जमावड़ा। पहले राउंड की काउंटिंग से ही तिवाड़ी मुकुंदाचार्य से काफी आगे चल रहे है और दोनों के बीच वोटिंग का भी काफी अंतर देखा जा रहा है।