अजमेर रोड भांकरोटा में एस्कार्ट सर्विस के विवाद के चलते दो जनों को गोली मारकर घायल करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों की गोली से घायल हुए दो जनों को एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह चार बजे शिवम होटल से पहले सर्विस लाइन के पास एक फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार वेदप्रकाश सैनी और कमलेश शर्मा ने थार गाड़ी में बैठे सोनू शर्मा, धर्मेन्द्र, दयाराम गुर्जर और भारत की गाड़ी को पहले सर्विस रोड पर ओवरटेक करते हुए फॉरच्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी। भागने पर आरोपी वेदप्रकाश और कमलेश ने जानलेवा हमला की नीयत से फायर किए। जिसमें दयाराम गुर्जर के पेट में गोली लगी और साथ बैठे धर्मेन्द्र के हाथ में गोली लगी।
यह भी पढ़ेः जासूसी के आरोप में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को कठोर कारावास की सजा
एस्कार्ट सर्विस के जयपुर शहर में वर्चस्व को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर अहम सुराग जुटाए। पुलिस ने बताया कि 26 परवरी की रात को वेप्रकाश ने सोनू को फोन पर एस्कार्ट सर्विस के जयपुर शहर में वर्चस्व के विवाद को लेकर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी। सोनू और वेदप्रकाश वर्ष 2017 से एस्कार्ट सर्विस का काम जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, देहरादून और अन्य राज्यों में करते आ रहे थे। इन दोनों के बीच एस्कार्ट सर्विस के क्षेत्राधिकारी को लेकर झगड़ा चल रहा था। वेद प्रकाश सैनी जो कि एस्कार्ट सर्विस की वेबसाइट चलाता था उसको ही सोनू शर्मा चलाने लगा। जिससे इन दोनों के बीच आपसी रंजिश बढ़ गई। 26 फरवरी को संजय, लवली, वेदप्रकाश, कमलेश और उनके साथ दो तीन आदमी और थे जो सोनू और उसके साथियों को एस्कार्ट के काराबोर के बातचीत करने के मानसरोवर बुलाया था। वहां पर मारपीट करने की कोशिश की। वहां से सोनू और उसके साथ भाग गए। फिर वेदप्रकाश और उसके साथियों ने एस्कार्ट की वेबसाईट की बुकिंग करवाकर उन्हें एक होटल में बुलाया तो वह बचकर भाग निकले। रात करीब 12.30 बजे वेदप्रकाश, कमलेश, लवली पंडित भरतपुर और संजय शर्मा भरतपुर लवली की होटल प्रताप नगर में खाना खा रहे थे। उसी समय सोनू शर्मा और वेदप्रकाश के आपस में फोन पर दोनों के बीच गाली गलोच और जान से मारने की बातें होने लगी। इस पर वेदप्रकास ने सोनू को जान से मारने की धमकी और वेदप्रकाश संजय से एक पिस्टल और कारतूस लेकर कमलेश शर्मा के साथ फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठ गए। होटल शिवम के पास थार गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और वेदप्रकाश सैनी ने पिस्टल निकालकर धर्मेन्द्र, भारत, दयाराम गुर्जर और सोनू शर्मा पर फायरिगं शुरू कर दी। एक गोली दयाराम गुर्जर के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली धर्मेन्द्र के हाथ में लगी। गोली मारने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।
यह भी पढ़ेः पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चे के साथ कोचिंग क्लास के टीचर ने की मारपीट
इस तरह पकड़े बदमाश
पुलिस जयपुर, आमेर, चैनपुरा, पावटा, कोटपुतली पहुंची जहां होटल, सराय और ढाबों को चैक किया। थानाधिकारी कालवाड रविन्द्र प्रताप को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी गाड़ियों को बदल बदल कर पनियाला मोड पर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने पनियाला मोड पर कमला नेहरू नगर भांकरोटा हाल ओमेक्स सिटी निवासी वेदप्रकाश उर्फ राजू और कमला नेहरू नगर भांकरोटा निवासी कमलेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वेदप्रकाश का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है जो जयपुर शहर के विभिन्न थानों में गिरफ्तार हो चुका हैं।