23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हथियारों के साथ शातिर बदमाश को दबोचा, पहले भी कई मामले दर्ज

विश्वकर्मा थाना पुलिस एवं जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और देशी कट्टा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल और देशी कट्टा कहां से लेकर आया था।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 22, 2023

विश्वकर्मा थाना पुलिस एवं जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और देशी कट्टा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल और देशी कट्टा कहां से लेकर आया था। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।

यह भी पढ़ेः खोहरी संजय उर्फ मुन्ना हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई गोली तो पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया घायल


डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 19 मार्च को हैड कांस्टेबल मनेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रताप सिंह उर्फ लीलू हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह, थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गटन किया गया। पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर आरोपी सामेर खाटूश्यामजी सीकर निवासी प्रताप सिंह उर्फ लीलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही से देशी कट्टा और कारतूस भी बरादम किया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रानोली सीकर, औद्योगिक क्षेत्र पाली, विश्वकर्मा और हरमाड़ा में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने खुद का गैंग भी बना रखा है।