7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहिनी एकादशी आज, इस व्रत को करने से दूर होते हैं मनुष्य के सभी कष्ट

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई

less than 1 minute read
Google source verification
मोहिनी एकादशी आज, इस व्रत को करने से दूर होते हैं मनुष्य के सभी कष्ट

मोहिनी एकादशी आज, इस व्रत को करने से दूर होते हैं मनुष्य के सभी कष्ट

जयपुर। वैशाख शुक्ल एकादशी पर आज मोहिनी एकादशी है। आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई। भक्त आज एकादशी का व्रत रखेंगे। वहीं भगवान विष्णु की आराधना करेंगे।

गोविंददेवजी मंदिर में सुबह मंगला झांकी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि मोहिनी एकादशी का खास महत्व माना जाता है। आज भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं। मोहिनी एकादशी का व्रत सभी प्रकार के दुखों का निवारण करने वाला, सब पापों को हरने वाला और व्रतों में उत्तम व्रत है।

आज सजेगी जल विहार की झांकी
रामानुज मार्ग गंगापोल गेट बाहर बदनपुरा स्थित प्राचीन मंदिर श्री मुरली मनोहर जी में स्वामी राघवेन्द्राचार्य के सान्निध्य में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान (मूल विग्रह) का त्रिदिवसीय पाटोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन आज एकादशी को जल विहार की झांकी सजाई जाएगी। इस मौके पर भगवान का 81 कलशों से अभिषेक कर विशेष तुलसी अर्चना की जाएगी। मंगलवार को पंचसूत तथा जयपुर विनीत अष्टाक्षर होमम् तदीया रोधनी भवदीय आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता कीर्तिनारायण शर्मा ने बताया कि इससे एक दिन पहले रविवार को 24 घंटे सस्वर अष्टयाम व श्रीमन्नारायणी नाम संकीर्तन किया गया।