
प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन, एक ही छत के नीचे मिल रहे है ढेरों ऑफर्स
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन है। मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मंडल के मैदान में रात 8 बजे तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में ग्राहकों को घर खरीदने का अवसर एक ही छत के नीचे मिल रहा है। एक्सपो में अफोर्डेबल होम्स, प्लाॅट, विला, स्टूडियो अपार्टमेंट, फ्लैट, टाउनशिप मकान, कॉमर्शियल यूनिट, वेयर हाउस, रेडी टू शिफ्ट प्रोजेक्ट उपलब्ध है। विजिटर्स को ऑन द स्पाॅट बुकिंग कराने पर विशेष ऑफर भी दिए जा रहे है। एक्सपो के पहले दिन शहर भर से हजारों लोगों ने शिरकत की। इन सभी ने अपने बजट और लोकेशन्स के हिसाब से प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछताछ की। सुबह 11 बजे से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया और रात आठ बजे तक सिलसिला चलता रहा। आवासीय प्रोजेक्ट्स के अलावा व्यावसायिक प्रोजेक्ट के निवेश में भी लोगों ने रुचि दिखाई।
वास्तु टिप्स से लेकर इंटीरियर डिजायन
इतना ही नहीं, एक्सपो में ग्राहकों को वास्तु टिप्स से लेकर इंटीरियर डिजायन के बारे में नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट करने वाले लोगों के लिए यहां डवलपर और बैंकों की ओर से दिए जाने वाले अच्छे ऑफर भी मिलेंगे। खास बात है कि एक्सपो में ग्राहक फ्लैट या विला को बुक कराने के बाद इंटीरियर डिजायन अपने हिसाब से करा सकेंगे। इसके लिए एक्सपो में इंटीरियर डिजायनर मौजूद रहेंगे। शहर के नामचीन बिल्डर्स और डवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में शहरवासियों को जानकारी देंगे।
शहर के बीच में भी प्रोजेक्ट
एक्सपो में ग्राहकों को वैशाली नगर एक्सटेंशन, सिरसी रोड, मानसरोवर एक्सटेंशन, कालवाड़ रोड, सीकर रोड और अजमेर रोड पर चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिलेगी और वहां अपने सपनों का मकान खरीद सकेंगे। इसके अलावा बापू नगर, बनीपार्क और सी-स्कीम जैसे पॉश इलाके में चल रहे अवासीय प्रोजेक्ट को लेकर भी लोग उत्साहित दिखे।
Published on:
25 Feb 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
