
vidhan sabha
जयपुर। 15 वीं विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज 37 सवाल लगे हैं जिनमें 19 अतारांकित और 18 तारांकित सवाल हैं। प्रश्नकाल में आज महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय, सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास, खान, पर्यटन और राजस्व विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।
पहला सवाल राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है जिसमें विधायक सुरेश टांक ने किशनगढ़ के बोराडा उप तहसील का भवन निर्माण को लेकर सवाल पूछा है। वहीं आज मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट पर बहस का भी दूसरा दिन हैं आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य बहस में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी बात रखेंगे।
अधिसूचनाएं
प्रश्नकाल के बाद सदन में शून्यकाल की कार्यवाही होगी। शून्यकाल में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल गृह विभाग की 17 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे। इसके अलावा सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने विभाग की एक अधिसूचना सदन की मेज पर रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
-शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल जयपुर के वार्षिक लेखे और अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2020 21 सदन की मेज पर रखेंगे।
-संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान नगर पेयजल सीवरेज आधारभूत विकास निगम लिमिटेड का 14 वां वार्षिक प्रतिवेदन और 15 वां वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे
- वन मंत्री हेमाराम चौधरी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का वार्षिक प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे।
-सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड जयपुर का वैधानिक अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2020- 21, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जयपुर का वेतन अंकेक्षण प्रतिवेदन 2020-21, राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड जयपुर का वैधानिक अंकेक्षण प्रतिवेदन 2020-21, जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ लिमिटेड जयपुर का वैधानिक अंतिम प्रतिवेदन 2018-19 और 2019-20 और राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर का वैधानिक अंकेक्षण प्रतिवेदन 2020 सदन की मेज पर रखेंगे।
बजट पर वाद-विवाद
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट पर बहस का आज दूसरा दिन है आज भी सत्ता पक्ष विपक्ष के सदस्य बजट पर अपनी अपनी बात रखेंगे।इधर कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश होने के बाद सदन में बैठकों का दिन तय हुआ है।
कार्य सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक सदन की कार्यवाही 3 मार्च तक चलेगी, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को सदन की बैठक नहीं होगी। 2 मार्च को बजट पर भी बहस होगी और 3 मार्च को बजट पर बहस का अंतिम दिन है, जिसमें पहले नेता प्रतिपक्ष और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपना जवाब देंगे।
Published on:
25 Feb 2022 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
