
silver gold rate
जयपुर ।
राजस्थान में सोने को लेकर बड़ी खबर है। शादी विवाहों के सीजन की शुरुआत से पहले ही सोने ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोने का भाव इन दिनों लगातार उच्च स्तर पर है। हाल ही में सप्ताह अंत में सोने के भावों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और सोना 100 रुपए प्रति ग्राम उछाल के साथ 32 हज़ार को पार कर गया।
सोना बिगाड़ सकता है बजट
ऐसे में शादियों के लिए गोल्ड की खरीददारी करने वाले लोगों के लिए ये बजट में गड़बड़ी कर सकता है। सोने के भाव के साथ-साथ चांदी के भाव भी इस सप्ताह के भाव के आसमान छू रहे है। चांदी की कीमत में 325 रुपए की बढोत्तरी के साथ चांदी की क़ीमत 39 हज़ार 925 रुपए दर्ज की गई। इस प्रकार सप्ताह में सोना चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सप्ताहांत उपभोक्ता खरीदी और विदेशी बाजारों की मजबूती से सोने तथा चांदी के भाव आसमान छू रहे है।
ये है भावों में उछाल का कारण
सोने और चांदी के इस जबरदस्त उछाल का कारण स्थानीय स्तर पर अक्षय तृतीया की मांग के कारण हुआ है। शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले चांदी और सोने की मांग को देखकर भावों ने रफ़्तार पकड़ ली है।
ये हैं सोने-चांदी के भाव
चांदी भाव (प्रति किलो)
चांदी - 39 हज़ार 925 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी - 39 हज़ार 425 प्रति किलो
चांदी कलदार - 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा
सोना भाव (प्रति ग्राम)
सोना स्टैंडर्ड - 31 हज़ार 850 रुपए प्रति ग्राम
सोना जेवराती - 31 हज़ार 300 रुपए प्रति ग्राम
Updated on:
15 Apr 2018 04:56 pm
Published on:
15 Apr 2018 04:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
