10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल पत्रिका में देखें प्रतिदिन तीन ज्योतिषाचार्यों के साथ आज का राशिफल

केवल पत्रिका में देखें प्रतिदिन तीन ज्योतिषाचार्यों के साथ आज का राशिफल, ग्रह नक्षत्र और आपके सवाल का जवाब, वहीं केवल पत्रिका डिजिटल पर आपको मिलेगा फैमिली एस्ट्रो स्पेशल।

8 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kavita Gadri

Mar 27, 2023

केवल पत्रिका में देखें प्रतिदिन तीन ज्योतिषाचार्यों के साथ आज का राशिफल

आज का राशिफल
ज्यो. पं. चंदन श्यामनारायण व्यास, पंचांगकर्ता, उज्जैन

ग्रह नक्षत्र, आज का दिन
ज्योतिर्विद: घनश्यामलाल स्वर्णकार

आपका सवाल, फैमिली एस्ट्रो स्पेशल
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

ज्यो. पं. चंदन श्यामनारायण व्यास, पंचांगकर्ता

मेष- निकटतम लोग ही नहीं चाहते कि आप आगे बढ़ें, सतर्क रहें और अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। आर्थिक मामले सुलझेंगे।

वृषभ- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। स्वयं को गम्भीर रखें। व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। जीवन साथी के प्रति अपनी जिमेदारी समझें।

मिथुन-रुके कार्यों में गति आएगी। स्वयं को अकेला महसूस करेंगे। न्यायालयीन फैसला आप के पक्ष में हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।

कर्क- किसी के जवाब का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। नौकरी में बदलाव के योग हैं। तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थी सफल होंगे। दांतों में विकार की सम्भावना है।

सिंह- राजनीति से जुड़े जातकों के लिए समय सफलता लिए है। आप के कार्य की प्रशंसा होगी। अध्यन हेतु कर्ज लेना पड़ सकता है।

कन्या- आय के नए स्रोत स्थापित होंगे। भाग्य का साथ और इष्ट आशीर्वाद से नई सफलता को प्राप्त करेंगे। नए शत्रु उभर सकते हैं।

तुला- अध्ययन में अवरोध आ सकते हैं। कार्य स्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहंगे। पेट संबंधी विकार उभर सकते हैं। जीवन साथी से अनादर हो सकता है।

वृश्चिक- पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्य पद्धति बदलने से लाभ होगा। रिश्तेदारों का आगमन हो सकता हे। विरोधी परास्त होंगे। बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।

धनु- समय रहते अपने मन की बात कह दें। यदि आप सच्चे हैं तो सफलता मिलेगी। व्यापार विस्तार के योग हैं। भवन परिवर्तन के योग हैं।

मकर- कारोबार में जल्दबाजी में निर्णय लें। बीती बातों को लेकर अपना समय बर्बाद न करें। अपनों का साथ मन को शांति देगा प्रेम प्रसंगों के चलते विवाद संभव है। धनलाभ होगा।

कुम्भ- विवाह प्रस्ताव संबंधों में बदल सकते हैं। मनचाही नौकरी मिलने के आसार है। भावनात्मक संबंधों में नजदीकियां आयगी। लोग प्रशंसा करेंगे।

मीन- वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकते हैं। विदेश जाने के योग बन रहे हैं। आप की उन्नति में बाधा बरकरार रहेगी। विद्वानों का मार्गदर्शन

ग्रह-नक्षत्र - ज्योतिर्विद: घनश्यामलाल स्वर्णकार

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945

हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: रमजान-०3
अयन: उत्तरायण


ऋतु: बसन्त
मास: चैत्र
पक्ष: शुक्ल

आज का दिन- सोमवार, 27 मार्च, 2023

शुभ मुहूर्त:
उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज प्रसूति स्नान का रोहिणी नक्षत्र में यथाआवश्यक शुभ मुहूर्त है। अन्य शुभ व मांगलिक कार्यों के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं हैं। पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि सायं 4-33 तक, तदन्तर षष्ठी नंदा संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। पंचमी तिथि में सभी शुभ व मांगलिक कार्य, स्थिर व चंचल कार्य सिद्ध होते हैं। इसी प्रकार षष्ठी तिथि में भी वास्तु-अलंकार व मांगलिक कार्य प्रशस्त है, पर अभी मलमास में शुभकार्य शुभ नहीं हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा:
आज प्रात: 8-00 बजे से दोपहर 12-33 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 2-04 से अपराह्न 3-35 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-08 से दोपहर 12-57 तक अभिजित श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

दिशाशूल:
रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है। सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासम्भव वर्जित रखना हितकर है।


आज जन्म लेने वाले बच्चे-
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (उ, ए, ओ, वा, वि) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि वृष है। वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं।

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के जवाब

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र

यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानौ में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है, जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।

इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

अंकगणित -
आज 27 मार्च है आज के दिन का मूलांक 9 है जो साहस ,परिश्रम नेतृत्व का अंक है आज के दिन में पिछले रुके हुए कार्यों को पूरा करने और नए कार्यों में जोखिम उठाते हुए सफलता पाने की ऊर्जा मौजूद है, आर्थिक कार्यों में लापरवाही की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, साहस पूर्वक किए गए कार्यों के परिणाम भविष्य में सुखद रहेंगे।

1 और 5 मूलांक वालों के लिए आर्थिक क्षेत्र में, 3 और 9 मूलांक वालों को शिक्षा और ज्ञान और कला के क्षेत्र में, 7 मूलांक वालों को भावनात्मक कार्यों के लिए अच्छा दिन रहने की संभावना है।


4 और 8 मूलांक वालों को परिश्रम से सफलता व सावधानी रखने का दिन है। 2,6 मूलांक वालों को भावनात्मक कार्यों में सावधानी रखने की आवश्यकता है

वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)-

सन साइन-
आज का दिन विशेष भावनात्मक ऊर्जा के साथ इमोशनल फ्लकचुएशन को संभालने और नए आर्थिक विषयों पर कार्य करने का दिन है। लगातार मिल रही चुनौतियां को अपने साहस और बुद्धिमता से सुलझाने के प्रयास सफल होंगे कैश फ्लो को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए तो आज के दिन बड़ी सफलता मिल सकती है, मित्रों से सहयोग और परिवार जनों का संबल मिलने से पिछले दिनों प्रतिद्वंदीओं से मिली चुनौतियों पर विजय हासिल हो सकती है।


मून साइन-
आज अपने परिश्रम से अपने एंपलॉयर को प्रभावित करने का दिन है साथ में फिजूलखर्ची को रोकते हुए अपने इनोवेटिव आइडिया से साथी कर्मियों पर अपना प्रभाव बढ़ाते हुए उन्हें सहयोग करते हुए पिछले दिनों आई कटुता को कम करने के प्रयास किए तो इसमें सफलता मिलने की अच्छी संभावना है


टैरो कार्ड-

टैरो कार्ड में आज का कार्ड है


द स्टार इसके मायने हैं होप (आशा) इंस्पिरेशन (प्रेरणा) जेनेरोसिटी (उदारता) से जुड़ा दिन,
आज आप उन विषयों पर कार्य कर सकते हैं जिनमें पिछले दिनों नकारात्मकता का सामना करना पड़ा हो कला शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रतिभा दिखाने का दिन है आप प्रयत्न करेंगे तो कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो आपको सही रास्ता दिखाएं जिससे आपकी राह आसान बने उदार रहेंगे तो आज के दिन का ज्यादा लाभ ले पाएंगे

वास्‍तु टिप्‍स-

समस्‍या- घर में आर्थिक उन्‍नति के लिए क्‍या करें।


उपाय- आर्थिक उन्‍नति व ऋणमुक्ति‍ के लिए पूजा स्‍थल या मंदिर को सुनहरा यानी गोल्‍डन कलर का रखना लाभकारी रहेगा।

आपके सवाल
प्र. मुझे 20 अप्रेल तक अच्छी कंपनी के फाइनल इंटरव्यू को फेस करना है, कौन सा दिन चुनना सही रहेगा?
कृपया मार्गदर्शन करें। -सुधांशु गुप्ता 02-05-1995

उ. आपके लिए 11 अप्रेल का दिन श्रेष्ठ रहेगा ब्ल्यू शर्ट पहने सफलता की अच्छी संभावना है,इंटरव्यू से पहले भोजन टालें. केले और संतरे आहार में लेना सकारात्मक परिणाम प्राप्ति में सहायक होगा।

प्र. मंदिर में पहली सीढ़ी को हाथ लगाकर मत्थे से या हृदय से छूते हैं, ऐसा करने से क्या मान्यता जुड़ी है ? -एस.के. शर्मा

उ. मंदिर की सीढिय़ों को स्पर्श कर हृदय या मस्तक से लगाने से हम अपनी चेतना को अध्यात्म से जोड़ते हैं। ऐसा करने से हमारे अहंकार का नाश होता है और हमारे मन में समर्पण का भाव जाग्रत होता है।


प्रतिदिन पाएं सात तरह के राशिफल और इनसे जुड़े उपाय


दम्पती राशिफल-
दांपत्‍य जीवन में आज जीवन साथी के साथ नई भावनात्‍मक उंचाईयों को छूने का दिन है। छोटे-मोटे तनाव को इग्नोर करने के लिए पारिवारिक शांति और उन्‍नति के लिए एक साथ बैठकर चर्चा करने के से तनाव कम होंगे। इसका लाभ उठाएं।

शिक्षार्थी राशिफल-
शिक्षार्थी आज अपने व्‍यवहार पर संयम बरतें अनावश्‍यक वाद-विवाद में न उलझें और समय की पाबंदी का खयाल रखेंगे तो आज के दिन का लाभ उठा पाएंगे।

व्‍यापार रााशि‍फल-
व्‍यापार में आज मन प्रसन्‍न रहेगा, कम परिश्रम में भी आशानुरूप परिणाम मिलने से आप खुश रहेंगे। अ‍त‍िउत्‍सााह में गलत निर्णय लेने से बचें।

संबंधित खबरें

वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)-

सन साइन-
आज का दिन विशेष भावनात्मक ऊर्जा के साथ इमोशनल फ्लकचुएशन को संभालने और नए आर्थिक विषयों पर कार्य करने का दिन है। लगातार मिल रही चुनौतियां को अपने साहस और बुद्धिमता से सुलझाने के प्रयास सफल होंगे कैश फ्लो को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए तो आज के दिन बड़ी सफलता मिल सकती है, मित्रों से सहयोग और परिवार जनों का संबल मिलने से पिछले दिनों प्रतिद्वंदीओं से मिली चुनौतियों पर विजय हासिल हो सकती है।


मून साइन -
आज अपने परिश्रम से अपने एंपलॉयर को प्रभावित करने का दिन है साथ में फिजूलखर्ची को रोकते हुए अपने इनोवेटिव आइडिया से साथी कर्मियों पर अपना प्रभाव बढ़ाते हुए उन्हें सहयोग करते हुए पिछले दिनों आई कटुता को कम करने के प्रयास किए तो इसमें सफलता मिलने की अच्छी संभावना है


टैरो कार्ड-

टैरो कार्ड में आज का कार्ड है
द स्टार इसके मायने हैं होप (आशा) इंस्पिरेशन (प्रेरणा) जेनेरोसिटी (उदारता) से जुड़ा दिन,
आज आप उन विषयों पर कार्य कर सकते हैं जिनमें पिछले दिनों नकारात्मकता का सामना करना पड़ा हो कला शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रतिभा दिखाने का दिन है आप प्रयत्न करेंगे तो कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो आपको सही रास्ता दिखाएं जिससे आपकी राह आसान बने उदार रहेंगे तो आज के दिन का ज्यादा लाभ ले पाएंगे

वास्‍तु टिप्‍स -

समस्‍या- घर में आर्थिक उन्‍नति के लिए क्‍या करें।
उपाय - आर्थिक उन्‍नति व ऋणमुक्ति‍ के लिए पूजा स्‍थल या मंदिर को सुनहरा यानी गोल्‍डन कलर का रखना लाभकारी रहेगा।

आपके सवाल
प्र. मुझे 20 अप्रेल तक अच्छी कंपनी के फाइनल इंटरव्यू को फेस करना है, कौन सा दिन चुनना सही रहेगा?
कृपया मार्गदर्शन करें। -सुधांशु गुप्ता 02-05-1995

उ. आपके लिए 11 अप्रेल का दिन श्रेष्ठ रहेगा ब्ल्यू शर्ट पहने सफलता की अच्छी संभावना है,इंटरव्यू से पहले भोजन टालें. केले और संतरे आहार में लेना सकारात्मक परिणाम प्राप्ति में सहायक होगा।

प्र. मंदिर में पहली सीढ़ी को हाथ लगाकर मत्थे से या हृदय से छूते हैं, ऐसा करने से क्या मान्यता जुड़ी है ? -एस.के. शर्मा

उ. मंदिर की सीढिय़ों को स्पर्श कर हृदय या मस्तक से लगाने से हम अपनी चेतना को अध्यात्म से जोड़ते हैं। ऐसा करने से हमारे अहंकार का नाश होता है और हमारे मन में समर्पण का भाव जाग्रत होता है।


प्रतिदिन पाएं सात तरह के राशिफल और इनसे जुड़े उपाय


दम्पती राशिफल-
दांपत्‍य जीवन में आज जीवन साथी के साथ नई भावनात्‍मक उंचाईयों को छूने का दिन है। छोटे-मोटे तनाव को इग्नोर करने के लिए पारिवारिक शांति और उन्‍नति के लिए एक साथ बैठकर चर्चा करने के से तनाव कम होंगे। इसका लाभ उठाएं।

शिक्षार्थी राशिफल-
शिक्षार्थी आज अपने व्‍यवहार पर संयम बरतें अनावश्‍यक वाद-विवाद में न उलझें और समय की पाबंदी का खयाल रखेंगे तो आज के दिन का लाभ उठा पाएंगे।

व्‍यापार रााशि‍फल-
व्‍यापार में आज मन प्रसन्‍न रहेगा, कम परिश्रम में भी आशानुरूप परिणाम मिलने से आप खुश रहेंगे। अ‍त‍िउत्‍सााह में गलत निर्णय लेने से बचें।

नवकार्य राशिफल-
नया कार्य या नए प्रयास करने के लिए आज के दिन में मंगल और चंद्रमा की अतिरिक्‍त ऊर्जा मौजूद है। इसके परिणामस्‍वरूप जहां एक ओर कार्यों में सहयोग मिलेगा वहीं आपके मन में भी उत्‍साह और ऊर्जा की निरंतरता बनी रहेगी।


नौकरीपेशा राशिफल-
आज अपने एंम्‍प्‍लॉयर के साथ वाद-विवाद से बचना और अपने साहकर्मियों के साथ सहयोग से कार्य करना होगा, जिससे पिछले दिनों आए मनमुटाव को दूर करने में मदद मिलेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य राशिफल-
स्‍वास्‍थ्‍य के मु्द्दे पर उन लोगों को सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है, जिन्‍हें पिछले दिनों मानसिक तनाव या उग्रता संबंधि परेशानियां आ रहीं थी। भोजन में लिक्विड का ज्‍यादा सेवन और पहनावे में हल्‍के रंग का इस्‍तेमाल कर के आज के दिन में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधि सकारात्‍मक प‍रिणाम पा सकते हैं।


रिश्‍ते-संबंधों का राशिफल
आज का दिन चंद्रमा अपनी उच्‍च राश‍ि में होने के कारण एक ओर जहां मन में उत्‍साह और आनंद की स्थि‍ति रहेगी, वहीं मंगल की मिथुन राश‍ी में उपस्थिति रश्तिों में शाब्‍दिक तनाव को बढ़ा सकती है। इसलिए आपसी रिश्‍तों में आनंद के बीच शब्‍दों के आदान-प्रदान में सावधानी रखना रिश्‍तों को तनावपूर्ण होने से बचाएगा।

अपना सवाल भेजें -daily horoscope