26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज फिर खुले कर्पूर चन्द्र कुलिश स्मृति वन के गेट,आमजन ने ली राहत की सांस

औषधीय पौधों के बीच खुली हवा में आज फिर घूमने पहुंचे लोग

2 min read
Google source verification
Today the gate of Karpoor Chandra Kulish Smriti Van opened again

Today the gate of Karpoor Chandra Kulish Smriti Van opened again



जयपुर
जेएलएन मार्ग स्थित कर्पूर चन्द्र कुलिश स्मृति वन के गेट आज फिर से आमजन के लिए खोल दिए गए हैं। करीब चार माह से बंद कुलिश स्मृति वन आज से खुल गया है। गेट खोलने के बाद से एक बार फिर से वन में सैर सपाटा शुरू हो सका। वहीं आमजन को राहत भी मिली। हालांकि उनकी सुरक्षा के लिए उनसे पहले अंडरटेकिंग ली गई और वन में घूमने जाने वाले सभी का रिकॉर्ड मेंटेन किया गया। जिसके बाद ही उन्हें वन में प्रवेश दिया गया। गौरतलब है कि पैंथर का कुलिश वन में मूवमेंट होने पर नवम्बर 2019 में इसके गेट बंद कर दिए गए थे और सुरक्षा की दृष्टि से आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। जब से लेकर आज सुबह तक आमजन के प्रवेश पर रोक थी। लेकिन रोजाना यहां घूमने आने वाले स्थानीय लोगों की मांग के बाद आज फिर से लोगों की आवाजाही के लिए इसे खोल दिया गया हैं। हालांकि लोगों को जानकारी कम होने से पहले के मुकाबले काफी कम लोग यहां सुबह सैर करने पहुंचे। लेकिन जो भी पहुंचे उनके चेहरे पर खुशी और उत्साह नजर आया। उपवन संरक्षक डॉ. कविता सिंह ने बताया कि सुबह 7 से सुबह 9.30 बजे तक गेट अब रोजाना खोला जाएगा। भ्रमण करने वालों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। वहीं भ्रमणार्थियों को एक स्वयं की अंडरटेकिंग लिखकर देनी होगी। इसके बाद उनको एक पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके बाद अब रोजाना सुबह वन में जाने वालों का पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। वन में जाने वालों का पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रखा जाएगा। वहीं किसी को भी बिना पहचान दर्ज करवाए अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा वन में सुरक्षाकर्मी भ्रमण करने वालों पर नजर रखेंगे। वहीं किसी भी तरह का खतरा होने पर तुरंत वहां पर वन विभाग के कर्मचारी उससे निपटने के लिए तैनात रहेंगे। हालांकि गत दिनों से वन में पैंथर की आवाजाही नहीं है इसलिए इसे भ्रमण करने के लिए खोला गया हैं।
लोगों की काफी मांग के बाद खोला
पैंथर की आवाजाही होने पर एहतिहात के तौर पर इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन एमएनआईटी कॉलेज, बजाज नगर, गोपालपुरा सहित आसपास की कॉलोनियों के बहुत लोग यहां औषधीय पौधों के बीच में खुली हवा में घूमने आते थे। जिनका आना बंद हो गया था। ऐसे में यह लोग बार बार वन विभाग के अधिकारियों से मिल रहे थे। बार बार यह मांग कर रहे थे कि इसके गेट को भ्रमण के लिए खोला जाए। जिसके बाद अब कोई खतरा नहीं होने पर इसके गेट खोले गए हैं।