26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

रखरखाव के चलते राजधानी में बुधवार को कई इलाकों में बिजली कटौती होगी।

2 min read
Google source verification
आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

सुबह 9 से 11 बजे : मालवीय नगर क्षेत्र मे आर्किटेक्ट ऑफिस, ए-सी ब्लॉक, आईसीआईसीआई बैंक, पुलिस थाना, इनकम टैक्स कॉलोनी, रैगर बस्ती, सागर हाउस, मजदूर आयरन, ईदगाह कच्ची बस्ती, पाडा मंडी, करीम कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह दिल्ली रोड एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे : दाधीच नगर, विश्वामित्र नगर, मुरलीपुरा स्कीम, प्रताप नगर क्षेत्र में पशुपतिनाथ नगर, कृषि अनुसंधान नगर, इंदिरा विहार, कपिल विहार, बुध विहार, मोती विहार, गंगा विहार, बाल विहार, दुग्ध विहार, शिवशंकर नगर, बजरंग नगर, लक्ष्मी नगर, जाटों की ढाणी एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे : विवेक विहार, लक्ष्मण कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस देवी नगर, सहकार नगर, हनुमान कॉलोनी, इनकम टैक्स कॉलोनी 1 व 2, गोपाल बाड़ी, प्रेम नगर 2, ज्ञान विहार, जगतपुरा रेलवे स्टेशन, शिवशक्ति नगर बी ब्लॉक एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : आमेर थाना, आमेर रोड, ठाकरा की ढाणी, टपटा का चौराहा, देहली रोड (पीली की तलाई), संगम विहार, पीताम्बर नगर के आसपास, पटेल नगर, मिक्की नगर, सैनी कॉलोनी, अनिता कॉलोनी, गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने, बिन्दायका क्षेत्र में सिरसी नाडिया, भूतावली, चंदा विहार व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे : जमुना नगर, अनाज मंडी, काबरा अस्पताल, फुटल्या बाग, गायत्री नगर, गोविन्दपुरी, लाडली आश्रम, कुमावत कॉलोनी, कबीर कॉलोनी, महादेव नगर, संस्कार विहार, वैशाली नगर क्षेत्र में ऑफिसर्स कैम्पस, सिरसी रोड, जनक मार्ग व आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे : माली कॉलोनी, झोटवाड़ा रोड, कुरैशी कॉलोनी, चांदपोल क्षेत्र व आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : जेपी कॉलोनी, सेक्टर 1 शास्त्री नगर, गणेश नगर, शिव नगर, नाडी का फाटक, प्रताप नगर, चरण नदी माचेडा, मीणों की ढाणी व आसपास।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे : मालवीय नगर क्षेत्र में सेक्टर 10 से 13, डी ब्लॉक का कुछ भाग, पाडा मंडी, लबलबी की कोठी, ईदगाह पुलिया नंबर 2, वन विहार कॉलोनी एवं आसपास।
दोपहर 3 से शाम 6 बजे : चांदमारी, उंडा महादेव, टिबेश्वर महादेव, व्यास कॉलोनी, रावण का चौराहा एवं आसपास।