
जयपुर। राजस्थान के प्रमुख बांधों में शुमार बीसलपुर बांध के गेट अब बंद होने की तरफ बढ़ रहे हैं। बांध में पानी की आवक लगातार कम होती जा रही है। पहले जहां छह गेट, दो से तीन मीटर की हाइट से खुले हुए थे, अब बांध के गेटों के खोलने की संख्या भी कम हो गई और इधर हाइट भी नाम मात्र की कर दी है। त्रिवेणी नदी की रफ्तार मंद पड़ती जा रही है। बांध में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बहुत ही जल्द बांध के गेट भी बंद किए जा सकते हैं।
अब मात्र दो गेट खुले हैं, जो भी आधा-आधा मीटर तक
बांध में कुल 18 गेट हैं। ये सभी गेट आज तक नहीं खुले हैं। इस मानसून सीजन में सर्वाधिक छह गेट खोले गए थे। इन गेटों को दो से तीन मीटर की हाइट तक खोला गया था। 18 सितम्बर को अब मात्र दो गेट ही खोले हुए हैं। इन दोनों गेटों को भी आधा-आधा मीटर तक खोला हुआ है। वर्तमान में इन दोनों गेटों से मात्र छह हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
छह सितम्बर को खुले थे गेट
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध इस समय लबालब भरा हुआ है। गत छह सितम्बर को सुबह 11 बजे बांध के गेट खोल दिए गए थे। पिछले 12 दिन से बांध के गेट लगातार खुले हुए हैं।
त्रिवेणी नदी का गेट लगातार हो रहा कम
बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। त्रिवेणी नदी इस समय धीमी पड़ गई है। त्रिवेणी नदी का गेज इस समय 3.30 मीटर चल रहा है। ऐसे में पानी की रफ्तार कम ही है। त्रिवेणी का गेज कम होते है बांध के गेट की हाइट और कम हो जाएगी या फिर बंद कर दिए जाएंगे।
Published on:
18 Sept 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
