26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी की शुरुआत, कई जिलों में पारा 8 से 10 डिग्री नीचे गिरा, फतेहपुर में तापमान 10.5 डिग्री

सर्दी की शुरुआत : फतेहपुर में पारा 10.5 डिग्री पर, 23 से फिर करवट लेगा मौसम, उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
a1.jpg

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर दिखने लगा है। अधिकांश जिलों में एक सप्ताह में न्यूनतम पारा 8-10 डिग्री लुढक गया है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.5 पर पहुंच गया।

सूरज ढलने के साथ ही ठंड़क होने लग गई है। देर रात होते-होते सर्दी बढऩे लग रही है। रात के समय लोगों ने पंखों की रफ्तार भी कम कर ली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, चूरू व सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

वहीं 24 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर खत्म होने लगेगा। इसके असर से तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

इन जिलों में न्यूनतम तापमान रहा बीस डिग्री से कम
जिला ------------------ न्यूनतम तापमान
अजमेर ----------------- 18
डबोक ------------------ 15.6
जैसलमेर --------------- 19.6
बीकानेर ------------ 19.4
चुरू --------------- 15.5
गंगानगर ---------- 18.3
भीलवाड़ा ----------- 15.4
वनस्थली ---------- 18.8
अलवर ------------- 17.0
पिलानी ------------- 15.5
सीकर --------------- 17.5
चित्तौडगढ़ -------------- 15.9
करौली -------------- 19.2
नागौर ---------------- 18.2
टोंक ------------------ 19.9
बूंदी ------------------ 19.3