
weather news : राजस्थान में सक्रिय मानसून के दौर में इन दिनों कभी बरसात तो कभी उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार को सुबह के समय ज्यादातर जिलों में लोग उमस से परेशान रहे। कई जिलों में तेज बरसात ने राहत दी। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार से बरसात में बढ़ोतरी होगी। केंद्र ने 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
हाड़ौती अंचल में रविवार रात मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई। कोटा जिले में सोमवार को दोपहर बाद आधा घंटा तेज बरसात हुई। इसी प्रकार बूंदी, झालावाड़, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बारां में भी बारिश हुई।
वहीं, मध्यप्रदेश में हुई बारिश की वजह से कोटा के खातौली से गुजर रही पार्वती नदी में आए उफान से करीब 10 घंटे तक राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कटा रहा। रात 9 बजे बाद नदी से पानी का उतार होने के बाद मार्ग खुल गया। इससे आवागमन शुरू हो गया।
कार बही, लोगों को बचाया
सुबह आठ बजे तक जालोर, रानीवाड़ा व चितलवाना में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते नदी नालों में पानी का बहाव हुआ। रानीवाड़ा के निकट हर्षवाड़ा में बरसाती नाले में एक कार बह गई। आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर कार में सवार सात लोगों को बाहर निकाल लिया। वहीं जिले में 12 बांधों मेे से 2 बांध ओवरफ्लो चल रहे है।
आज से बरसात में होगी बढ़ोतरी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण दिशा में है। साथ ही आंध्र प्रदेश, उडी़सा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह तंत्र बदलकर कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। 25 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल स्थिति में आने से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में तेज बरसात होने के आसार हैं। वहीं 27 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। साथ ही उत्तर-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश जारी रहेगी।
Published on:
25 Jul 2023 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
