
टमाटर हुआ लाल, 70 रुपए पहुंचे भाव
जयपुर। डीजल के दामों में वृद्धि और बरसात का सीजन शुरू होने के साथ ही मंडियों में टमाटर फिर लाल हो गया है। जयपुर सब्जी मंडी और आसपास के इलाकों में टमाटर 70 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। आवक घटने से भी टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। हालांकि अगले सप्ताह से नई फसल की आवक जोर पकडऩे के बाद कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। बीते एक महीने में टमाटर के दाम थोक दाम में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। एक महीने पहले टमाटर का खुदरा भाव १५ से २० रुपए था, जो अब बढ़कर ६५ से ७० रुपए प्रति किलो चल रहा है।
सब्जी व्यापारी ने बताया कि टमाटर की आवक कम होने की वहज से कीमतों में इजाफा हुआ है। टमाटर ही नहीं, तमाम सब्जी व फलों के दाम में तेजी आई है, जिसकी एक बड़ी वजह डीजल के दाम में वृद्धि है। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम में बढ़ोतरी से सब्जियों की परिवहन लागत बढ़ गई है। हालांकि टमाटर अब ज्यादा लाल नहीं होगा, अगले सप्ताह से हिमाचल प्रदेश से नई फसल की आवक जोर पकडऩे वाली है। जिसके बाद कीमतों में गिरावट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय 90 फीसदी आवक हिमाचल प्रदेश से हो रही है कि 10 फीसदी आवक हरियाणा और कर्नाटक से हो रही है।
कोरोना काल में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण होटल, रेस्तरां, कैंटीन और ढाबा बंद रहने के कारण टमाटर, प्याज समेत तमाम हरी सब्जियों की खपत बीते महीनों के दौरान घट गई, जिससे कीमतों में काफी गिरावट आई। टमाटर का थोक भाव एक रुपया प्रति किलो से भी कम हो गया था। किसान पहले दाम कम होने के कारण परेशान थे और अब फसल खराब होने से परेशान हैं।
Published on:
03 Jul 2020 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
