
हवामहल पर कल होगी लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता, 100 बच्चे लेंगे हिस्सा
जयपुर। राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में डिजिटल बाल मेला की ओर से हवामहल पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता हवामहल के प्रांगण में शाम छह बजे आयोजित होगी। जिसमें 100 से ज्यादा बच्चे हवामहल के संस्थापक महाराजा सवाई प्रताप सिंह की लाइव पोट्रेट बनाएंगे। हवामहल के प्रांगण में हो रहे इस आयोजन में राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही 18 मई अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर आयोजित आमेर लाइव पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
हवामहल में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को डिजिटल बाल मेला की पहल “म्यूजियम्स थ्रू माय आईज” के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का मकसद बच्चों में संग्रहालय, कला और संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। बाल मेला टीम ने 6 जून को हवामहल में ही “संग्राहलयों के रेखाचित्र” प्रदर्शनी भी लगाई थी। जिसमें हजारों पर्यटकों ने बच्चों की पेंटिंग को सराहा।
दूरदराज से बच्चे पहुचेंगे जयपुर
बता दें कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जयपुर ही नहीं बल्कि दूरदराज के बच्चे भी हवामहल पहुंचेंगे। इस दौरान करीब एक घंटे के समय में वे लाइव पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।
प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर
बता दें कि आमेर के बाद अब हवामहल पर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने जा रहा है। पहले जहां आमेर महल पर बच्चों ने गणेश पोल की लाइव पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था तो अब हवामहल में अपने टैलेंट को दिखाएंगे। बच्चे पिछले कई दिनों से इस प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे थे।
Published on:
06 Jul 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
