23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श शिक्षक भंवरलाल कुम्हार शिक्षकों के लिए हैं प्रेरणा स्रोत, नवाचार में रही है रूचि

भंवरलाल दृढ इच्छा शक्ति एवं सतत चिन्तनशील रहकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले दृष्टि सम्पन्न व्याख्याता है...

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Sep 05, 2017

Bhanwar Lal






टोंक। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक भंवरलाल कुुम्हार वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) टोंक में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। भंवरलाल दृढ इच्छा शक्ति एवं सतत चिन्तनशील रहकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले दृष्टि सम्पन्न व्याख्याता है। इनकी सृजनशीलता एवंं अध्यवसाय सराहनीय है। कक्षागत शिक्षण के साथ पाठ्यतर सहगाामी प्रवृतियों के संयोजन एवं संचालन में भी सिद्धहस्त है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1991 मे व्याख्याता पद पर नियुक्ति झालावाड़ जिले के खानपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई। 1995 से 2013 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में कार्यकाल रहा। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के उल्लेखनीय कार्य करने पर शिक्षक दिवस 2007 में राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा शिक्षक दिवस 2008 में राष्ट्रपति के कर क मलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल एवं 21 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सरकारी नौकरी में आने पर अपने विषय का परीक्षा परिणाम विगत 25 वर्षो से लगभग शत प्रतिशत रहा है। 2013 से जिला शिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाइट) टोंक में सेवापूर्व एवं सेवारत प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।

शिक्षक भंवर लाल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम समिति मे सदस्य के रूप में कार्य करते हुए कक्षा 11 एवं 12 के लिए कृषि रसायन विज्ञान पुस्तक के लेखन में सहलेखक के रूप में कार्य किया है। इसके अतिरिक्त शिविरा, बोर्ड जनरल, विद्या मेघ, राजस्थान पत्रिका सहित विभिन्ना प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित होते रहे है। टोंक जिला कॅरियर मार्गदर्शिका के आठ वार्षिक अंकों का सफल संपादन किया गया। राजस्थान पत्रिका के 50 वर्ष पूरे होने पर 2006 में राजस्थापन पत्रिका की ओर से देवली उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग, प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रंषशा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समय-समय सम्मानित किया जाता रहा है।

शुरू से ही रहे मेधावी
भंवरलाल कुम्हार का जन्म 1 नवंबर, 1966 को टोंक जिले की पीपलू तहसील के छोटे से गांव सीसौला के किसान परिवार में हुआ। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही राजकीय विद्यालय, उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा पीपलू कस्बे, हायर सैकण्डरी स्तर की शिक्षा जिला मुख्यालय के राजकीय विद्यालय, कोठीनातमाम विद्यालय में पूर्ण हुई। स्नातक स्तर की शिक्षा दयानन्द महाविद्यालय अजमेर, स्नातककोत्तर शिक्षा कृषि महाविद्यालय, जोबनेर से कृषि विषय में उत्तीर्ण की। शिक्षा में शुरू से अव्वल रहने वाले शिक्षक भंवर लाल बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तत्कालीन राज्यपाल बलीराम भगत द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय शिक्षा से लेकर महाविद्यालय तक की सम्पूर्ण शिक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की गई।

नवाचार में रही रूचि
डाइट में स्टाफ एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से क्लीन डाइट, ग्रीन डाइट, स्मार्ट डाइट का नवाचार प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। स्वच्छता के लिए प्रतिदिन आधा घन्टा डाइट कक्ष, परिसर की सफाई एवं सौन्दर्यकरण कार्य किया जाता है। ग्रीन डाइट के लिए परिसर में 150 गमले, 6 0 नीम के पौधे, अलंकृत पौधे, लॉन, हेज लगाकर हरा भरा बनाने का प्रयास सतत जारी है।

शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत
कुम्हार द्वारा डाइट प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक पत्रिका प्रेरणा प्रसून, डाइट मंजूषा, ब्रोशर प्रकाशन का सम्पादन कर साहित्य सृजन का अवसर जिले के शिक्षकों को प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर 42 शिक्षकों को अनुंसधान कार्य में मागदर्शन प्रदान किया है तथा शोध सरिता पत्रिका द्वारा प्रकाशन किया गया जा रहा है। बोलती दीवारें, नि:शुल्क अधिगम सामग्री वितरण, वर्चुअल क्सासेज रूम में ई-लर्निंग मटेरियल तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कई विषयों पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सेमिनार में भाग लेकर राज्य एवं जिले का प्रतिनिधित्व किया है।