
दुष्यंत सिंह के कहने पर मेरे बेटे को रिजॉर्ट लेकर गए-मीना
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चयन को लेकर सस्पेंस के बीच भाजपा विधायकों को सीकर रोड िस्थत एक रिजॉर्ट में रुकवाने के मामले ने नया मोड ले लिया है। किशनगंज विधायक ललित मीना के पिता पूर्व विधायक हेमराज मीना ने गुरुवार को मीडिया के सामने वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया है।
मीना ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा कि ललित मीना को होटल में रखा गया है। मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को सांसद दुष्यंत सिंह जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने ललित से बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। उसके बाद मैं भी रिजॉर्ट पहुंच गया। जब हमारा यहां घर है तो रिजॉर्ट में क्यों रुकना था? पार्टी जब आदेश देगी तब चले जाएंगे। मैंने इस बारे में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को बताया। उसके बाद सीपी जोशी, भजनलाल, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, श्रवण बगडी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर विधायक कंवरलाल मीना ने ललित को लाने से रोका। उसने कहा कि सांसद दुष्यंत से बात करो और उसके बाद ही इसे लेकर जाओ। मैंने दुष्यंत सिंह को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। विधायकों ने हमसे जबरदस्ती की। उसके बाद हम ललित को लेकर आ गए।
यह था मामला
मंगलवार देर रात सीकर रोड पर एक होटल में भाजपा के 5 विधायक ठहरे थे। इनमें किशनगंज विधायक ललित मीना भी थे। साथी विधायकों दिल्ली रोड पर किसी दूसरे होटल में जाने की बात कही, जिससे पार्टी में एकबारगी भारी हलचल हो गई। ललित मीना, कंवर लाल मीना के अलावा इस रिजॉर्ट में झालावाड़-बारां लोकसभा के अन्य विधायक रुके हुए थे।
विधायक ने कहा ऐसी कोई बात नहीं
किशनगंज से नवनिर्वाचित विधायक ललित मीना ने पत्रिका से कहा कि वे जयपुर में ही है। पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से सम्पर्क बना हुआ है। पार्टी परिवार की तरह है, जहां कई बातें होती है, लेकिन यह घर के बाहर का हिस्सा नहीं होना चाहिए। कई लोग अपने हिसाब से कुछ भी लिख रहे हैं, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है।
सांसद से बात ही नहीं हुई- कंवर लाल मीना
इस मामले में अंता के नवनिर्वाचित विधायक कंवरलाल मीना का कहना है कि इस मामले में न तो सांसद दुष्यंत ने किसी विधायक से बात की और न ही फोन नहीं किया। जीत के दूसरे दिन मैं व ललित साथ में जयपुर गए थे, जहां हम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मिले थे तथा चुनाव में जीत के लिए उनका आभार जताया था। संघ कार्यालय भी गए थे और भाजपा कार्यालय जाकर नेताओं से भी मिलकर बधाई दी थी। सारे विधायक एक दूसरे से सहमत होकर रिजॉर्ट में गए थे। बाड़ाबंदी जैसी बात ही नहीं थी। क्या ये संभव है कि विधायक की मर्जी के बिना उसे ले जाया जा सकता है? झालावाड़- बारां के सांसद दुष्यंत सिंह है और अपने ही विधायकोें की बाड़ाबंदी कौन करेगा? हेमराज मीना झूठी बातें कर रहे हैं। रात को हम जिस होटल में रुके थे, वहां 30-35 जने आए थे तथा ललित को ले जाने की बात की थी। किसी अपरिचित के साथ मीना को क्यों भेजते? हमने ललित के पिता व पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमराज मीना को लाने को कहा था। वे होटल आकर ललित को ले गए थे। सच तो यह है कि रातमें ढाई बजे ललित मीना को आकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना। सब कुछ एक षड़यंत्र है।
अब सब दिल्ली पर केन्दि्रत
भाजपा में अब सब कुछ दिल्ली पर निर्भर हो गया है। पार्टी को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने हैं। मुख्यमंत्री का नाम तय करना है। माना जा रहा है कि रविवार तक मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।
Published on:
07 Dec 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
