25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस राजस्थान 2023 की टॉप 28 फाइनलिस्ट हुई घोषित… देखें तस्वीरें

6 जुलाई से शुरू हुआ फिनाले मंथ6 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले

3 min read
Google source verification
Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट के टाइटल मिस राजस्थान के लिए फाइनल जंग शुरू हो चुकी है. पूरे राजस्थान से 5400 गर्ल्स ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया, 1800 से ज्यादा गर्ल ने अलग अलग राउंड के ऑडिशन में अपना लक आजमाया,और इन्ही में से 28 गर्ल्स का फाइनलिस्ट के रूप में आज नाम अनाउंस किया गया

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने की व बताया कि फिनाले 6अगस्त को बिरला सभागार में आयोजित होगा. आज से अगले पूरे एक महीने तक अलग अलग एक्टिविटीज के ज़रिये फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जायेगी. साथ ही राजस्थान के अलग अलग शहरों से फिनाले के लिए सेल्क्ट हुई गर्ल्स को इंडिया के बेस्ट ग्रूमिंग ट्रेनर्स ट्रेंड करेंगे

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

राजस्थान टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन ने एक नया कदम उठाया है. मिस राजस्थान 2022 टॉप 5 तरुशी राय, प्रियन सेन, परिधि शर्मा, रिया जाखड़, संजना शर्मा ने इस मौके पर जानकारी दी कि इस बार राजस्थान के मोनुमेंट्स पर फाइनलिस्ट का स्पेशल ट्रेडिशनल अटायर में फोटोग्राफर वासु जैन के द्वारा फोटो शूट होगा जिसे सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्म के ज़रिये प्रोमोट कर यहाँ की खूबसूरती पूरी दुनिया तक पहुंचाई जायेगी

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

मिस राजस्थान 2023 की फाइनलिस्ट को टीजीपीसी के दीपक शाही और सेरीना द्वारा ग्रुमिंग क्लासेस व ग्लामानंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद के द्वारा नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स को किस तरीके से क्वालीफाई किया जाए पे सेशन दिए जाएंगे साथ ही पेजेंट इनोवेशन के डायरेक्टर मलिक ईसानी वर्ल्ड पेजेंट्री के बारे में जानकारी देंगे। आने वाले दिनों स्पेशल वर्कशॉप के ज़रिये कोकोबेरी की डायरेक्टर अंजली राउत व अलीशा राउत फाइनलिस्ट को एक्सपर्ट्स टिप्स देंगे और इंटरनेशनल एक्सपोज़र के बारे में बताएँगे.

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

आज के आयोजन के मौके पर पिछले साल मिस राजस्थान बनी तरुशी राय ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इस टाइटल को जितने के बाद मेरी पहचान पूरे देश में होने लगी. आज पूरे इंडिया से फैशन इवेंट्स के लिए मुझे इनवाईट किया जाता है. रिसेंटली बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पप्पूमालू ने मुझे म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करवाया है ये मेरे और मेरे परिवार वालों के लिए बहुत गर्व की बात है. 2023 की फाइनलिस्ट को भी ये सभी मौके मिलेंगे. टॉप फाइनलिस्ट को डायरेक्ट नेशनल लेवल के ब्यूटी पेजेंट में एंट्री दी जाएगी। सभी फाइनलिस्ट को राजस्थान के टॉप 10 फैशन इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

खुबसूरत अंदाज़ के साथ कॉन्फिडेंस का कॉकटेल

Top 28 finalists of Miss Rajasthan 2023 announced

मिस राजस्थान की यह बने टॉप 28 फाइनलिस्ट1.प्रीति यादव 2.वैष्णवी शर्मा 3. यावी कुमावत 4. ख़ुशी तंवर 5.नीरज यादव 6.सोनिया मीना 7. रुशाली वर्मा 8. मुस्कान शर्मा 9.यशिका शेखावत 10.भार्गवी धाबाई 11.अक्षिमा शुक्ला 12.आस्था चौधरी 13. भारती कुमावत 14. तनिष्का शर्मा 15. दीक्षा यादव 16. ऐश्वर्या खत्री 17. आकांक्षा चौधरी 18.पलक साबू 19. ईशा खंडेलवाल 20. गरिमा महावर 21.अदिति शर्मा 22. सेजल शर्मा 23.उत्सव हाड़ा 24. ओरज़ाला 25. पल्लवी जोशी 26..लक्षिता राठौड़ 27. अंकिता चौधरी 28.दिशा सिंह