
राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट के टाइटल मिस राजस्थान के लिए फाइनल जंग शुरू हो चुकी है. पूरे राजस्थान से 5400 गर्ल्स ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया, 1800 से ज्यादा गर्ल ने अलग अलग राउंड के ऑडिशन में अपना लक आजमाया,और इन्ही में से 28 गर्ल्स का फाइनलिस्ट के रूप में आज नाम अनाउंस किया गया

योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने की व बताया कि फिनाले 6अगस्त को बिरला सभागार में आयोजित होगा. आज से अगले पूरे एक महीने तक अलग अलग एक्टिविटीज के ज़रिये फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जायेगी. साथ ही राजस्थान के अलग अलग शहरों से फिनाले के लिए सेल्क्ट हुई गर्ल्स को इंडिया के बेस्ट ग्रूमिंग ट्रेनर्स ट्रेंड करेंगे

राजस्थान टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन ने एक नया कदम उठाया है. मिस राजस्थान 2022 टॉप 5 तरुशी राय, प्रियन सेन, परिधि शर्मा, रिया जाखड़, संजना शर्मा ने इस मौके पर जानकारी दी कि इस बार राजस्थान के मोनुमेंट्स पर फाइनलिस्ट का स्पेशल ट्रेडिशनल अटायर में फोटोग्राफर वासु जैन के द्वारा फोटो शूट होगा जिसे सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्म के ज़रिये प्रोमोट कर यहाँ की खूबसूरती पूरी दुनिया तक पहुंचाई जायेगी

मिस राजस्थान 2023 की फाइनलिस्ट को टीजीपीसी के दीपक शाही और सेरीना द्वारा ग्रुमिंग क्लासेस व ग्लामानंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद के द्वारा नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स को किस तरीके से क्वालीफाई किया जाए पे सेशन दिए जाएंगे साथ ही पेजेंट इनोवेशन के डायरेक्टर मलिक ईसानी वर्ल्ड पेजेंट्री के बारे में जानकारी देंगे। आने वाले दिनों स्पेशल वर्कशॉप के ज़रिये कोकोबेरी की डायरेक्टर अंजली राउत व अलीशा राउत फाइनलिस्ट को एक्सपर्ट्स टिप्स देंगे और इंटरनेशनल एक्सपोज़र के बारे में बताएँगे.

आज के आयोजन के मौके पर पिछले साल मिस राजस्थान बनी तरुशी राय ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इस टाइटल को जितने के बाद मेरी पहचान पूरे देश में होने लगी. आज पूरे इंडिया से फैशन इवेंट्स के लिए मुझे इनवाईट किया जाता है. रिसेंटली बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पप्पूमालू ने मुझे म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करवाया है ये मेरे और मेरे परिवार वालों के लिए बहुत गर्व की बात है. 2023 की फाइनलिस्ट को भी ये सभी मौके मिलेंगे. टॉप फाइनलिस्ट को डायरेक्ट नेशनल लेवल के ब्यूटी पेजेंट में एंट्री दी जाएगी। सभी फाइनलिस्ट को राजस्थान के टॉप 10 फैशन इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा

खुबसूरत अंदाज़ के साथ कॉन्फिडेंस का कॉकटेल

मिस राजस्थान की यह बने टॉप 28 फाइनलिस्ट1.प्रीति यादव 2.वैष्णवी शर्मा 3. यावी कुमावत 4. ख़ुशी तंवर 5.नीरज यादव 6.सोनिया मीना 7. रुशाली वर्मा 8. मुस्कान शर्मा 9.यशिका शेखावत 10.भार्गवी धाबाई 11.अक्षिमा शुक्ला 12.आस्था चौधरी 13. भारती कुमावत 14. तनिष्का शर्मा 15. दीक्षा यादव 16. ऐश्वर्या खत्री 17. आकांक्षा चौधरी 18.पलक साबू 19. ईशा खंडेलवाल 20. गरिमा महावर 21.अदिति शर्मा 22. सेजल शर्मा 23.उत्सव हाड़ा 24. ओरज़ाला 25. पल्लवी जोशी 26..लक्षिता राठौड़ 27. अंकिता चौधरी 28.दिशा सिंह