24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Christmas: देश के खूबसूरत 5 चर्च, जाएं यहां, अपनों संग करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

क्रिसमस व हैप्पी न्यू ईयर वीकेंड शुरू हो चुका है। जयपुर में शाही बाजारों और वेस्टर्न कल्चर वाले कई स्पॉट हैं। लेकिन देश में कुछ डेस्टिनेशंस ऐसे भी जहां न सिर्फ जयपुराइट्स बल्कि दुनियाभर के कपल्स क्रिसमस एंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचते हैं। आइए यहां....

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Dec 25, 2016

christmas and New Year 2017 celebration in Pinkcity

christmas and New Year 2017 celebration in Pinkcity

गुलाबी नगरी समेत दुनियाभर में क्रिसमस की धूम मची है। शहर के स्कूलों, पार्कों एवं होटल्स में विदेशी भी इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हैप्पी न्यू ईयर के लिए बाहरी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है, यहां ठहरने और घूमने की प्लानिंग जोरों पर हैं।


शाही बाजारों और वेस्टर्न कल्चर वाली देश में वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन कुछ डेस्टिनेशंस ऐसे भी जहां न सिर्फ जयपुराइट्स बल्कि दुनियाभर के कपल्स क्रिसमस एंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचते हैं। इस मौके पर Rajasthanpatrika.com द्वारा आपके लिए देश के चुनिंदा चर्चेज..


जहां आप मैरी क्रिसमस के साथ ही हैप्पी न्यू ईयर भी कह सकते हैं...


1. St. John Church Nainital

सेंट जॉन चर्च इन वाइल्डरनेस, एक शांत जगह है जो मल्लीताल (नैनीताल के उत्तरी छोर) में स्थित है। इस चर्च को जंगल में सेंट जॉन के रूप में भी जाना जाता है। यहां शांत और सुकून भरा सफर रहेगा आपका। चर्च में जाकर प्रार्थना करने और उसके बाद वहां के नजारों का मजा लेने के लिए भी यादगार रहेगा। चर्च के अंदर के दृश्य इतने खूबसूरत हैं कि देखकर यूरोपियन चर्चों का अहसास होता है। प्लांनिंग है तो बता दें कि, नैनीताल भली-भांति देश के विभिन्न भागों से सड़क, रेल और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है।


2. Christ Church, Shimla, HIMACHAL PRADESH

हिमाचल प्रदेश में स्थित यह क्राइस्ट चर्च भारत के उत्तरी भाग में दूसरी सबसे पुरानी चर्च मानी जाती है, जिसकी खूबसूरती लोगों को लुभाती है। चर्च की खिड़कियां रंगीन ग्लासों और ब्रास के सुंदर टुकड़ों से सजी हुई दिखाई पड़ती हैं। शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को ‌हिल्स क्वीन का ताज कहा जाता है। कोई भी सैलानी इस चर्च में जाना नहीं भूलता।


3. St.Philomena’s Church – Mysore
इससे बडी़ खुशी और क्या होगी कि सेंट फिलोमिना चर्च को एशिया में दूसरा सबसे बड़ा चर्च माना जाता है। इसे सेंट जोसेफ चर्च भी कहते हैं। इसे गौथिक वास्तुशिल्पीय शैली में बनाया गया था। गर्भ गृह में संगमरमर की वेदी पर सेंट फिलोमेना और जीजस क्राइस्ट की मूर्ति को देख सकते हैं। चर्च में लगे ग्लास पेंटिंग्स में ईसा मसीह के जन्म से लेकर पुनर्जन्म तक की घटनाओं को बताया गया है।


4. St. Francis Church, Kochi, Kerala
सेंट फ्रांसिस सबसे पुराने यूरोपियन चर्च में से एक है। कोच्चि में बसा ये चर्च भारत में क्रिश्चन समुदाय की हिस्ट्री को बयां करता है। साल 1923 में भारत में यूरोपियन कॉलोनी के स्ट्रगल को इस चर्च के द्वारा देखा जा सकता है। इस चर्च को अब मॉन्युमेंट के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।


5. Malayattoor Church in Ernakulam | Kerala
क्रिश्चन समुदाय का एक और पुराना और शांत चर्च। पुराना है जो पहाड़ों की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसे पवित्र इंटरनेशनल यात्रा का एक माना जाता है। पहाड़ों की ऊंचाई पर जाकर प्रार्थना करने का यहां एक अलग ही एक्सपीरिएंस है।

ये भी पढ़ें

image