
सिटी पैलेस - ये पैलेस जयपुर के शासकों का निवास स्थान है और अभी भी यहां राजघराने के लोग रहते है। शहर के बीचोंबीच स्थित पैलेस राजस्थानी और मुगल शैली का मिश्रण है।

राजमहल पैलेस - ये पहले जयपुर के महाराजा का निवास स्थान था जो अब विदेशियों को खूब पसंद आता है ।

सामोद पैलेस - लगभग 500 साल पुराना सामोद महल राजपूत हवेली में मुगल और राजस्थानी कला और वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है।