19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक के थप्पड़ से फटा कान का पर्दा

तमाम आदेशों के बावजूद स्कूलों में शारीरिक प्रताड़ना पर रोक नहीं लग पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

जयपुर। तमाम आदेशों के बावजूद स्कूलों में शारीरिक प्रताड़ना पर रोक नहीं लग पाई है। राजधानी में जेएलएन मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निकट स्थित जयपुरिया स्कूल में बुुधवार को शिक्षक के थप्पड़ से छात्र के कान का पर्दा फट गया।

दर्द से कराहते छात्र को स्कूल से कोई डॉक्टर के पास लेकर नहीं गया। घर पहुंचने के बाद परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए तो पता चला कि कान का पर्दा फट चुका है। सुनने की क्षमता कम हो गई है।

पिछले दिनों गणित का होमवर्क नहीं करने पर 10वीं के छात्र रविशंकर शर्मा समेत कुछ बच्चों को शिक्षक महेश राजोरिया ने एक माह तक जमीन पर बैठने की सजा दी थी।

बुधवार को कमर दर्द के कारण रविशंकर पीछे दीवार के पास जाकर खड़ा हो गया। इस पर शिक्षक राजोरिया ने थप्पड़ जड़ दिया। छात्र के परिजनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

घटना गलत है, इसकी जांच होगी। छात्र को पीड़ा पहुंची है तो यह हमारी पीड़ा है। मैं अभी पटियाला में हूं, सोमवार सुबह जयपुर पहुंचंुगी।
प्रतिमा शर्मा, स्कूल प्राचार्या

छात्र मेरे पास जांच के लिए आया था, उसके कान का पर्दा फटा है। सुनने में परेशानी है। और जांच होंगी, उपचार में समय लगेगा।
डॉ. रितु गुप्ता