जयपुर. दिल्ली में चल रही जी-20 समिट और शनिवार-रविवार को अवकाश के चलते जयपुर शहर के आमेर, हवामहल समेत सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के एक लाख से ज्यादा सैलानियों जयपुर आएंगे। इसके चलते आने वाले दो दिन में शहर में पर्यटन गतिविधियों से 60 से 90 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।
——————–
सीजन से पहले पर्यटन का बूम, कारोबार भी चमकेगा
नया पर्यटन सीजन एक अक्टूबर से शुरू होगा। इससे पहले ही इस शनिवार और रविवार को जयपुर शहर में पर्यटन का बूम देखने को मिलेगा। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि जिस हिसाब से सैलानियों के जयपुर आने का अनुमान है, उससे पर्यटन से जुड़ा कारोबार भी चमकेगा।
————-
एक पर्यटक से मिलता है 32 को रोजगार
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि एक पर्यटक सिर्फ पर्यटक नहीं होता है, उसके जयपुर में सैर करने से लौटने तक 32 लोगों को रोजगार मिलता है। पर्यटक होटल में रुकने के साथ ही बाजार में खरीदारी करते हैं, ढाबे-रेस्त्रां में खाना खाते हैं, स्मारकों पर घूमने समेत कई गतिविधियां करते हैं।
————–
होटलों में खास तैयारियां
– शहर के 95 प्रतिशत बजट, तीन और पांच सितारा होटल बुक
– सैलानियों की मनपसंद डिश पर खास फोकस
– मेहमानों की बड़ी संख्या देखते हुए नए स्टाफ की भर्ती
—————-
जयपुर इसलिए पहली पसंद
– विश्व प्रसिद्ध आमेर, हवामहल और अल्बर्ट हॉल को देखने का आकर्षण
– सभी स्मारक एक-दूसरे से तीन से पांच किमी की दूरी पर ही
– अन्य राज्यों के मुकाबले होटल में कमरा सस्ता
———–
सीजन से पहले दो दिन रहेगा पर्यटन का बूम
नया पर्यटन सीजन एक अक्टूबर से शुरू होगा, हालांकि इससे पहले शनिवार और रविवार को शहर में पर्यटन परवान पर रहेगा। दो दिन में एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के आने और इससे 60 से 90 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
– रण विजय सिंह, संयुक्त सचिव, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, राजस्थान