
नई तकनीक : किले—महलों की कहानी—इतिहास से रूबरू
लाइट एंड साउंड शो में जीवंत होगी कहानी और इतिहास
— सरकार के तीन साल की उपलब्धियों में मिलेगी सौगात
— 10 लाइट एंड साउंड शो बन कर तैयार, इसी माह देख सकेंगे लोग
— 8 लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल भी पूरा, दो को दिया जा रहा अंतिम रूप
जयपुर। सरकार के तीन साल (Three Years of Government) पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में 10 जगहों पर लाइट एंड साउंड शो (light and sound show) की सौगात भी प्रदेश की जनता को मिलेगी। इन लाइट एंड साउंड शो में लोगों को प्रदेश के मंदिर, महल, किलों का इतिहास, वैभव (Palaces, History of Forts, Splendor) के साथ राजस्थानी रंग—बिरंगी संस्कृति का जीवंत रूप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) को भी 4 से 5 करोड़ रुपए की आय शुरू हो जाएगी। लाइट एंड साउंड शो शुरू करने को लेकर आरटीडीसी ने पूरी तैयारी कर ली है। अब उद्घाटन होते ही जनता को इसकी सौगात मिल सकेगी।
पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत प्रदेश में 10 जगहों पर लाइट एंड साउंड शो का काम करवाया गया है। इसमें राजधानी जयपुर सहित 8 जगहों पर लाइट एंड साउंड शो तैयार हो चुके है। इनकी ट्रायल का काम भी पूरा हो चुका है। अब सरकार के उद्घाटन का इंतजार है। इनमें जयपुर के जयनिवास उद्यान, जैसलमेर के गड़ीसर लेक, राजसमंद के कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ के चित्तौडगढ दुर्ग व सांवलियाजी मंदिर, मेड़ता में मीराबाई स्मारक, उदयपुर में प्रताप गौरव केन्द्र, धौलपुर में मचकुंड लाइट एंड साउंड शो शामिल है। वहीं खेतड़ी में अजीत विवेक म्यूजियम में लाइट एंड साउंड शो और भरतपुर में किशोरी महल लाइट एंड साउंड शो के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक निशांत जैन ने बताया कि 10 लाइट एंड साउंड शो आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए है। इनकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। लोगों को जल्द ही इनकी सौगात मिलेगी।
आधुनिक तकनीक का संगम...
जयपुर के जयनिवास उद्यान सहित करीब 7 लाइड एंड साउंड शो संगीतमय फव्वारे व पानी की स्क्रीन पर 3 डी वीडियो प्रोजेक्शन लेजर वाटर शो वाले होंगे, वहीं तीन परंपरागत लाइट एंड साउंड शो होंगे।
सालाना करीब 5 करोड़ की आय....
इन लाइट एंड साउंड शो से आरटीडीसी को सालाना करीब 4 से 5 करोड़ रुपए की आय शुरू हो जाएगी। इनमें राजसमंद के कुंभलगढ़, जैसलमेर के गड़ीसर लेक और चित्तौड़गढ़ के चित्तौडगढ दुर्ग व सांवलियाजी मंदिर के लाइट एंड साउंड शो से अधिक आय की उम्मीद है।
केन्द्र ने दिया बजट...
आरटीडीसी के अधिकारियों की मानें तो इसी माह 5 से 6 लाइट एंड साउंड शो शुरू हो जाएंगे, जबकि 4 लाइट एंड साउंड शो नए साल में जनवरी में शुरू होंगे। इनमें 8 लाइट एंड साउंड शो केन्द्र के बजट से तैयार हुए है, जबकि दो लाइट एंड साउंड शो राज्य सरकार के बजट से तैयार हुए है।
Published on:
05 Dec 2021 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
