21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथी गांव में सफेद हाथी साबित हो रहा पर्यटन सुविधा केंद्र

दो बार टेंडर हुआ, लेकिन किसी ने नहीं दिखाई रुचि

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ankit Dhaka

Oct 24, 2019

हाथी गांव में सफेद हाथी साबित हो रहा पर्यटन सुविधा केंद्र

हाथी गांव में सफेद हाथी साबित हो रहा पर्यटन सुविधा केंद्र


जयपुर. पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही शहर में देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या में इजाफा शुरू होना गया है। सुबह जो सैलानी आमेर फोर्ट पर हाथी की सवारी नहीं कर पा रहे हैं, वे हाथी गांव में जाकर सवारी की लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि यहां बने रेस्ट हाउस का उपयोग अब तक शुरू नहीं हो पाया है। तीन साल पहले बने इस रेस्ट हाउस पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं हैं। अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है। वन विभाग तीन सालों में दो बार निविदा तक मांग चुका है, लेकिन कोई नहीं आया।

वन विभाग को लगता है कि रेस्ट हाउस के ठीक सामने तालाब और उसमें नहाते हाथियों को देखने के लिए सैलानी यहां पर रुकना पसंद करेंगे। इस योजना से विभाग को काफी आय हो सकती है। लेकिन ये रेस्ट हाउस गांव का रेस्ट हाउस विभाग के लिए सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। पहले तो विभाग इसे खुद ही चलाने का मन बना रहा था, लेकिन अब रेस्ट हाउस को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है।
इंटीरियर बेहद खूबसूरत

रेस्ट हाउस में चार कमरे हैं। इसको बेहद खूबसरत बनाया गया है। अंदर जाने के बाद ऐसा लगता कि मानो किसी पांच सितारा होटल आ गए हों। कमरों का इंटीरियर और दीवारों पर बनी पेंटिंग बेहद खूबसूरत है। बाहर से निकलते हाथियों के झुंड किसी आकर्षण से कम नहीं होता। हालांकि मौजूदा स्थिति बेहद खराब है। परिसर के अंदर घास खड़ी ह