26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परकोटे में पग-पग पर पर्यटक, पार्किंग फुल… रामनिवास बाग में खाली पड़ी जगह

पर्यटन सीजन के कारण परकोटा वाहनों से फुल है। पार्किंग स्थलों में जगह नहीं है। सड़कों पर भी दिन भर वाहन रेंगते नजर आते हैं। कई बार तो वाहन खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं मिलती। जबकि, रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग पिछले एक वर्ष से बनकर तैयार है। यहां 1500 गाडि़यां पार्क की […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Dec 29, 2024

jaipur

पर्यटन सीजन के कारण परकोटा वाहनों से फुल है। पार्किंग स्थलों में जगह नहीं है। सड़कों पर भी दिन भर वाहन रेंगते नजर आते हैं। कई बार तो वाहन खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं मिलती। जबकि, रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग पिछले एक वर्ष से बनकर तैयार है। यहां 1500 गाडि़यां पार्क की जा सकती हैं। हैरिटेज निगम की राजस्व शाखा यह तय नहीं कर पाई है कि पार्किंग का संचालन कैसे और कब से करवाया जाए?

बैठक-दौरे से आगे नहीं बढ़ी बात

-06 नवम्बर: पार्किंग को सुचारू बनाने के लिए बनाई कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पार्किंग पर पूर्ण कब्जा और हस्तांतरण के संबंध में चर्चा हुई। इसके बाद हैरिटेज निगम राजस्व शाखा के अधिकारियों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने दौरा भी किया।

-27 नवम्बर: राजस्व शाखा ने पार्किंग को संचालित करने के लिए सुझाव मांगे। इसमें संवेदकों से लेकर आम लोगों ने सुझाव भी दिए। लेकिन, ये सुझाव भी ठंडे बस्ते में चले गए।

-26 दिसम्बर: उपायुक्त राजस्व-प्रथम की ओर से बैठक बुलाई गई। इसमें वित्तीय सलाहकार, अधिशासी अभियंता-मुख्यालय और स्मार्ट सिटी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजस्व अधिकारी-प्रथम को शामिल किया गया।

जिम्मेदार बोले

अभी निगम को पार्किंग हैंडओवर नहीं हुई। जहां तक निविदा निकालने की बात है तो स्मार्ट सिटी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही पार्किंग हैरिटेज निगम को सौंप देंगे।

-सुरेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त आयुक्त, हैरिटेज निगम

हैरिटेज निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग में कुछ कमियां बताई थीं, उनको दूर करवा दिया है। जल्द ही पार्किंग निगम को सौंप दी जाएगी।

-दिनेश चंद गोयल, अधीक्षण अभियंता, जयपुर स्मार्ट सिटी

ऐसे भी मिल सकती है राहत

-जिन लोगों को सीधे दिल्ली रोड पर जाना है, वे परकोटा में प्रवेश करने से बचें।

-व्यापारी अपनी गाड़ी रामनिवास बाग में ही खड़ी करें। यहां से बस और ई-रिक्शा का उपयोग कर परकोटा जाएं।

-ऐसे में ग्राहक जो परकोटे के बाजारों में खरीदारी करने जा रहे हैं, वे भी अपनी गाडि़यां भूमिगत पार्किंग में खड़ी करें और बस से जाएं।पहले वाली पार्किंग में अंधेरा...

रामनिवास बाग (फेज वन)भूमिगत पार्किंग में पिछले कई दिन से लाइट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जो लोग वहां गाड़ी खड़ी करने जाते उनको दिक्कत होती है। उन लोगों का कहना है कि कई बार ठेकेदार और निगम-जेडीए में शिकायत कर चुके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।