15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sariska Safari: महंगा हुआ सरिस्का टाइगर रिजर्व में सैर-सपाटा, जानिए क्या है गाइड व जिप्सी की नई दरें

अरावली की पहाड़ियों में स्थित राजस्थान के अलवर जिले के हिस्से सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए गाइड व वाहन की नई दरें वसूलना शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 28, 2023

Sariska Safari: महंगा हुआ सरिस्का टाइगर रिजर्व में सैर-सपाटा, जानिए क्या है गाइड व जिप्सी की नई दरें

Sariska Tiger Reserve Safari

अलवर. पत्रिका न्यूज नेटवर्क. सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी करना महंगा हो गया है। अब पर्यटकों को सफारी के लिए पर्यटकों की फीस व जिप्सी का बढ़ी दर चुकानी होगी। पूर्व में सफारी के लिए एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के लिए 27 जनवरी से ये बढ़ी दर लागू हो गई है।

एडवांस बुकिंग पर भी लागू:
सरिस्का टाइगर रिजर्व के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि जिन पर्यटकों ने पूर्व में सरिस्का में सफारी के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कराई है, उन पर्यटकों से 27 जनवरी से बढ़ी फीस नगद ली जा रही है। जल्द ही बढ़ी दर को साफ्टवेयर में फीड कर एक साथ ऑनलाइन फीस जमा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर हो रही ठगी, गांठ का पैसा भी गवां बैठेंगे

अब बढ़ी हुई फीस:
कोर एरिया में जिप्सी गाइड की प्रति पर्यटक फीस पहले 125 थी जो अब 140 हो गई है। इसी तरह केंटर गाइड की प्रति पर्यटक फीस पहले 43 रुपए थी जो अब 50 रुपए हो गई है। प्रति पर्यटक जिप्सी दर 485 रुपए से बढ़ाकर 535 रुपए कर दी गई है। प्रति पर्यटक केंटर दर 400 रुपए से बढ़ाकर 440 रुपए कर दी गई है। बफर क्षेत्र बालाकिला में जिप्सी दर प्रति वाहन 1000 से 1300 कर दी गई है। वहीं, गाइड फीस प्रति वाहन 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है।