
Jaipur News: जयपुर। दीपोत्सव पर यातायात पुलिस ने 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके तहत बुधवार से शनिवार तक परकोटा क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। परकोटा क्षेत्र, एम.आई. रोड, अशोका मार्ग, भगवानदास रोड, पृथ्वीराज रोड़, टोंक रोड़, जे.एल.एन. मार्ग, संसार चन्द्र रोड़ एवं अन्य मुख्य मार्गों पर पार्किंग निषेध रहेगी। उक्त अवधि में परकोटा क्षेत्र निवासी वाहन रामनिवास बाग स्थित जे.डी.ए पार्किंग, चौगान स्टेडियम्, रामलीला मैदान, आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे।
माल वाहक वाहनों का परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रदेश प्रतिबन्ध रहेगा। एम.आई. रोड, अशोका मार्ग पर वन-वे को आवश्यकतानुसार 12 बजे तक लागू किया जा सकता है। जौहरी बाजार, हवामहल, रामगंज, त्रिपोलिया, चौडा रास्ता, किशानपोल, गणगौरी व चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। चांदपोल गेट से रामगंज चौपड़, छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट व बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक एक तरफ की सड़क पैदल जाने वाले लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
अजमेरी गेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ पहुंच कर चांदपोल बाजार, संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड़ होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगे। एवं त्रिपोलिया बाजार रोड़ मिडीयन के दाहिनी तरफ से त्रिपोलिया टी. पाईन्ट, चौड़ा रास्ता, न्यूगेट से रामनिवास बाग व मान प्रकाश स्लिप लेन से टोंक रोड एवं जेएलएन मार्ग से होकर यातायात अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।
सांगानेरी गेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यूगेट से रामनिवास बाग से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।
घाटगेट: इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़, चार दरवाजा एवं सूरजपोल गेट से अपने गन्तव्य स्थान की तरफ जा सकेंगे।
परकोटे में रोशनी देखने आने वाले देशी/विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनो की पार्किंग जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, रामलीला मैदान में की जाएगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
Updated on:
30 Oct 2024 09:17 am
Published on:
30 Oct 2024 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
