
राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर आज सुबह 9 से 11 बजे तक गांधी सर्कल से बजाज नगर तिराहे तक यातायात को सामानांतर मार्गों पर डायवर्ट किया गया।

यातायात विभाग ने ग्रीन कॉरिडोर, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को सुगम बनाने और यातायात दबाव को देखते हुए पॉयलट प्रोजक्ट शुरू किया है।

यातायात डायवर्ट होने से वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्थान यूनिविर्सिटी के छात्रों को आईकार्ड देखने के बाद प्रवेश दिया गया।

गांधी सर्किल से आने वाले यातायात को टोंक रोड व रॉयल्टी तिराहा झालाना की तरफ डायवर्ट किया गया। गांधी सर्किल पर यातायात जाम के हालात बन गए।

डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि गांधी सर्किल से बजाज नगर तिराहे के बीच शाम पांच से सात बजे तक भी संचालित यातायात डायवर्ट किया जाएगा।