21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस करेगी आमजन को जागरूक

जयपुर यातायात पुलिस, आरटीओ, एस आई पी अकादमी, फोर्टी और प्रवाहसेतु फाउंडेशन की ओर से स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

May 18, 2023

जयपुर. प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में राजस्थान में यातायात के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रचारित करके योगदान के लिए प्रदेश में एक मुहिम शुरू की गई है। जयपुर यातायात पुलिस, आरटीओ, एस आई पी अकादमी, फोर्टी और प्रवाहसेतु फाउंडेशन की ओर से स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गुरुवार को कार्यक्रम के बाबत प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन ट्रैफिक डीसीपी कार्यालय में किया गया। डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह कृष्ण्यिां ने बताया कि प्रतियोगिता में 1,50,000 परिवारों को इस मिशन से जोड़ा जाएगा। एसआईपी अकादमी के स्टेट हेड विजेता शंगारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में सभी कॉर्पोरेट और सरकारी कार्यालयों को जोड़ा जाएगा और उसके बाद स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे। फोर्टी के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल और वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल ने बताया कि आमजन में जागरूकता जरूरी है। विजेता शंगारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 60,000 रुपये के कैश अवार्ड, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और कई तरह के पुरस्कार हैं।