
यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक
यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ वाहन चोरों को भी पकड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अजमेरी गेट स्थित एक वाहन को संदिग्ध आता देख जब उसके वाहन को चैक किया गया तो वह चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने सांगानेर थाने के जाब्ते को बुलवाकर चोरी की गाड़ी को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि अजमेरी गेट पर यातायात संचालन के लिए हैड कांस्टेबल रामधन, सिन्टू लाल, छीतरमल, लालसिंह व होमगार्ड जवान राजवीर सिंह यातायात संचालन कर रहे थे। इस दौरान यादगार तिराहे की ओर से बिना नम्बरी मोटरसाईकल पर दो लड़के बिना हेलमेट आने पर रोका। वाहन सम्बन्धित कागजात मांगे, इस पर चालक दूसरे व्यक्ति से कागजात मंगाने की कहकर चला गया।
इस तरह हुआ शक तो किया वाहन को चैक
काफी समय तक चालक के नहीं आने पर शक होने पर जाप्ते ने वाहन के चेसिस नम्बर ई-चालान डिवाइस में चेक करने पर वाहन नम्बर प्राप्त हुए व विवरण में प्राप्त वाहन स्वामी से मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वाहन स्वामी ने अपना वाहन 14 जनवरी को चोरी होने व प्रकरण संख्या सांगानेर थाना में दर्ज होना बताया। तैनात जाप्ते ने तुरन्त यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना सांगानेर को सूचित किया गया। पुलिस उपायुक्त ने इस सराहनीय कार्य के लिये जाप्ते को शाबासी दी एवं जाप्ते के उत्साहवर्धन के लिए रिवार्ड रोल का निर्णय लिया हैं।
Published on:
18 Jan 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
