
वाहन को उठाकर ले जाती ट्रैफिक पुलिस की क्रेन।
जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की नो पार्किंग से वाहन उठाने वाली क्रेन इन दिनों चांदी कूटने में लगी है। जहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगता है, ऐसे स्थानों से क्रेन वाहनों को उठा रही है।
खासतौर पर अस्पताल व बैंकों में आने वाले जरूरतमंद लोगों के वाहनों को टारगेट कर उठाया जा रहा है। पुलिस अफसरों ने जाम लगने वाले स्थानों को चिह्नित कर रखा है। सूत्रों की ही मानें तो ऐसे स्थानों से वाहन उठाना तो दूर ट्रैफिक पुलिस की क्रेन उधर जाती ही नहीं है।
गलियों से भी उठा ले जाती वाहन
शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां दिनभर मुख्य सडक़ पर वाहनों के पार्क होने से जाम लगता है, लेकिन इन स्थानों पर क्रेन जाती ही नहीं है। कई बार तो गलियों में खड़े वाहनों को भी क्रेन उठा ले जाती है।
वाहन क्षतिग्रस्त हो जाए तो जिम्मेदारी तय नहीं
नो पार्किंग क्षेत्र से वाहन उठाने में जल्दबाजी में कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकाकर्मियों से क्षतिपूर्ति दिलाने की जिम्मेदारी तय नहीं है।
इन स्थानों से वाहन उठाने के निर्देश
- सांगानेर चौराहा से चौरडय़िा पेट्रोल पंप, मालपुरा गेट डिग्गी रोड
- रामबाग चौराहा से किसान मार्ग
- परकोटा क्षेत्र के मुख्य मार्ग
- यादगार तिराहा से एसएमएस अस्पताल तक
- बी-टू बाईपास से कुंभा मार्ग
- बदरवास चौराहा से गंगा जमुना पेट्रोल पंप
- विजय पथ न्यू सांगानेर रोड से डीडी पार्क तक
- चौमूं पुलिया से खेतान तिराहा
- क्विंस रोड से गांधी पथ पुलिया
- जोरावरसिंह गेट से रामगढ़ मोड़
- राजापार्क में गोविंद मार्ग
- लता सर्कल से खातीपुरा पुलिया
- लता सर्कल से कालवाड़ पुलिया
- आरएससी कट से धोबी घाट मानबाग तक
- जलमहल के दोनों तरफ
- पावर हाउस चौराहा से संजय सर्कल तक
- संजय सर्कल से वनस्थली चौराहा तक
- इसके अलावा अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र
ये बोले शहरवासी
ट्रैफिक पुलिस खासतौर पर अस्पताल और बैंकों के बाहर से वाहन नहीं उठाए। श्याम नगर मैट्रो स्टेशन के नजदीक बैंक में आया था। बैंक के बाहर वाहन खड़ा किया। रास्ता भी सुचारू चल रहा था, लेकिन क्रेन वाहन उठा ले गई।
- सुरेश पारीक
शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जहां वाहन पार्क करने से जाम नहीं लगता है, ऐसे स्थानों से ट्रैफिक पुलिस को वाहन नहीं उठाना चाहिए।
- भरत कुमार
Published on:
26 Aug 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
